श्रीलंका ने पुणे में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 16 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कप्तान शनाका और कुसल मेंडिस की अर्धशतकीय पारी की मदद से 206 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में शुरुआत में लड़खड़ाने के बावजूद भारतीय टीम ने अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव के शानदार बल्लेबाजी से वापसी की, लेकिन जीत नहीं सकी। टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ श्रीलंका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी की।
श्रीलंका ने बनाया विशाल स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। निसांका ने 35 गेंदों का सामना किया और 33 रन बनाए।
वहीं कुसल मेंडिस ने 31 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। मेंडिस को चहल ने एलबीडब्ल्यू किया। मध्य क्रम में असालंका ने 37 रनों की उपयोगी पारी खेली। वहीं अंत में कप्तान शनाका ने एक बार फिर तेज तर्रार पारी खेली। उन्होंने T20I में श्रीलंका की ओर से सबसे तेज अर्धशतक बनाया।
शनाका ने 22 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। भारत के लिए उमरान मलिक सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
रोमांचक रहा रन चेज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 5 ओवर में 34 के कुल स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। ईशान किशन (2), शुभमन गिल (5), डेब्यूटेंट राहुल त्रिपाठी (5) और कप्तान हार्दिक पांड्या (12) सस्ते में पवेलियन लौट गए। दीपक हुड्डा भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन ही बना सके।
हालांकि, इसके बाद सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन बाद में रफ्तार पकड़ी और तेजी से रन बटोरे। उनके बीच पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान अक्षर पटेल ने अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक बनाया। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 51 रन बनाए।
सूर्या को आउट कर दिलशान मदुशंका ने साझेदारी को तोड़ा। लेकिन दूसरे छोर से अक्षर पटेल ने टीम की उम्मीदों को बरकरार रखा। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम मावी ने भी तेजी से रन बटोरे और अक्षर का पूरा सहयोग किया। लेकिन 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल के आउट होने के बाद जीत की उम्मीदें टूट गई। भारत 16 रन से लक्ष्य से दूर रह गया। अक्षर ने 31 गेंदों में 3 चौके 6 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। इसके अलावा मावी ने नाबाद 26 रन बनाए।