आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज आज, 20 सितंबर से खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें मोहाली पहुंच चुकी हैं और सीरीज में जीत के लिए दोनों टीमें जोर शोर से ट्रेनिंग भी कर रही हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें किस कॉम्बिनेशन के साथ एक दूसरे के खिलाफ उतरती हैं।
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के ट्विटर हैंडल ने कोहली की नेट्स में गेंदबाजी करते हुए तस्वीरें साझा की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "देखिए कौन ओपनिंग बॉलिंग करने वाला है।"
Look who’s opening bowling tomorrow 🤪 #IndvsAus @imVkohli @BCCI #viratkohli #virat #kohli #cricket #fans #TeamIndia #India pic.twitter.com/bR2W9mqZD9
— Punjab Cricket Association (@pcacricket) September 19, 2022
एशिया कप में विराट कोहली ने की शानदार बल्लेबाजी
विराट कोहली ने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में अपना खोया फॉर्म हासिल किया और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने लंबे वक्त के बाद अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। उन्होंने सुपर-4 राउंड में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। विराट कोहली ने पांच मैचों में 92.00 की औसत से 276 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम
भारत के लिए अच्छी बात है कि चोट से उबरने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने वापसी की है। वहीं कोविड पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है।