त्रिनिदाद में भारी बारिश के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन का खेल पूरी तरह से बर्बाद हो गया। इस वजह से मैच ड्रॉ हुआ और भारत ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की। अब भारतीय टीम लिमिटेड ओवर्स प्रारूप में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी, जिसमें पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
इस साल अक्टूबर में शुरू होने वाले आगामी वनडे विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर यह वनडे सीरीज भारत के नजरिए से काफी अहम हो सकती है। टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं रहे युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव समेत कई अन्य खिलाड़ी इस वनडे सीरीज में नजर आएंगे।
वेस्टइंडीज में लुत्फ उठाते भारतीय खिलाड़ी
वहीं सीरीज से पहले एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ी कुछ बैकरूम स्टाफ के साथ वेस्टइंडीज में बीच का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इस वायरल तस्वीर में बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ हार्दिक, चहल, कुलदीप, उमरान मलिक और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी देखे जा सकते हैं।
आगामी वनडे सीरीज की बात करें तो पहला मैच 27 जुलाई को, दूसरा मैच 29 जुलाई को और तीसरा मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा। पहले दो मैच ब्रिजटाउन में होंगे, जबकि तीसरा मुकाबला तरौबा में होगा।
वहीं वनडे सीरीज के बाद पांच मैचो की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पहला टी-20 मैच 3 अगस्त को तरौबा में होगा। फिर, अगले दो टी-20 मुकाबले 6 और 8 अगस्त को प्रोविडेंस में खेले जाएंगे। इसके बाद आखिरी दो टी-20 मैच 12 और 13 अगस्त को लॉडरहिल में होंगे।
वहीं वेस्टइंडीज ने आज मंगलवार 25 जुलाई को तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की, जो इस प्रकार है-
शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), एलिक एथनाज़, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर और ओशेन थॉमस।