20-20 वर्ल्ड कप 2022 में शर्मनाक तरीके से हारकर बाहर होने के बाद भारतीय टीम अब अगले एसाइनमेंट के लिए तैयार है। वह 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है।
टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम की कमान संभालेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वर्कलोड को देखते हुए सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया है। ये तीनों खिलाड़ी दिसंबर में बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टीम का हिस्सा है।
चहल ने शेयर की तस्वीर
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव पहले ही वेलिंगटन पहुंच चुके हैं और ट्रेनिंग में शामिल होंगे। 20-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे युजवेंद्र चहल ने हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें सभी वेलिंगटन की सड़कों पर समय व्यतीत करते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि मोहम्मद सिराज 20-20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जिम की स्टोरी शेयर की है। वहीं अर्शदीप सिंह ने वेलिंगटन में हैंगआउट करते हुए एक पोस्ट शेयर की है।
अर्शदीप ने 20-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से उन्हें वनडे सीरीज में शामिल किया गया है और उम्मीद है कि 25 नवंबर को ऑकलैंड में होने वाले वनडे मैच से वह डेब्यू करेंगे। इस बीच टीम के अन्य खिलाड़ियों और स्टैंड इन कोच वीवीएस लक्ष्मण आज न्यूजीलैंड पहुंचेंगे। इसलिए 15 नवंबर से टीम की औपचारिक ट्रेनिंग की शुरुआत होगी।