टीम इंडिया ने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। इसके जवाब में एक समय मुकाबले से बाहर हो गई कीवी टीम के लिए माइकल ब्रेसवेल ने एक यादगार पारी खेलते हुए टीम को जीत के करीब पहुंच दिया, लेकिन अंत में उनके आउट होते ही टीम को हार मिली। ब्रेसवेल ने 78 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्के की मदद से 140 रन बनाए।
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जड़ा दोहरा शतक
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का तीसरा शतक और पहला दोहरा शतक बनाया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 208 रन बनाए।
हालांकि उनके अलावा किसी और बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने 34 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।
माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने खेली यादगार पारी
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को एक मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे रन बनाने में नाकाम रहे। वह 10 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। फिन एलेन (40) और हेनरी निकोल्स (18) ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन जैसे ही ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए, टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई।
भारतीय गेंदबाजों ने 131 के स्कोर पर न्यूजीलैंड के 6 विकेट चटकाए दिए। हालांकि, माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ एक बड़ी साझेदारी बनाई, बल्कि टीम के लिए जीत की उम्मीदें भी जगा दी। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की।
हालांकि, लोकल बॉय मोहम्मद सिराज ने 46वें ओवर में दो विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। लेकिन जब तक माइकल ब्रेसवेल क्रीज पर टिके रहे, भारतीय डगआउट में खामोशी छायी रही। 50वें ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे आखिरकार 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने ब्रेसवेल को आउट भारत को रोमांचक जीत दिलाई।