T20 World Cup 2024 Schedule: टी-20 वर्ल्ड कप की डेट फिक्स, इस दिन होगी भारत-पाक की हाईवोल्टेज फाइट!

टी20 वर्ल्ड कप 2024 शेड्यूल: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल देखें और साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच कब होगा:

author-image
Joseph T J
New Update
india

Team India Schedule for T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 Schedule India vs Pakistanवनडे वर्ल्ड कप के बाद अब सबका ध्यान टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप अभी कुछ महीने दूर है. लेकिन टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैच की तारीख सामने आ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच 9 जून को होगा.

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के सबसे बड़े टूर्नामेंट में क्रिकेट फैंस को हमेशा भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत का इंतजार रहता है. हाल ही में दोनों टीमें विश्व कप 2023 के लीग चरण में एक-दूसरे से भिड़ीं। इस समय पाकिस्तान भारत से बुरी तरह हार गया। इस बार भारत का पाकिस्तान से मुकाबला 9 जून को है। 

वहीं उसके बाद टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अमेरिका और कनाडा के साथ क्रमशः 12 और 15 जून को मैच खेलेगी। सबसे बड़ा रोमांच 20 जून से आएगा जब भारत वर्ल्ड के बड़े टीमों के खिलाफ मुकाबला करेगा। जिसमें न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। 

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शेड्यूल (Team India Schedule for T20 World Cup 2024) :

Advertisment
तारीख (Date)मैच (Match)स्थान (Venue)
5 जूनआयरलैंड बनाम भारत (Ireland vs India)न्यूयॉर्क
9 जूनपाकिस्तान बनाम भारत (Pakistan vs India)न्यूयॉर्क
12 जूनअमेरिका बनाम भारत (USA vs India)न्यूयॉर्क
15 जूनकनाडा बनाम भारत (Canada vs India)फ्लोरिडा
20 जूनन्यूजीलैंड बनाम भारत (New Zealand vs India)बारबाडोस
22 जूनश्रीलंका बनाम भारत (Sri lanka vs India)एंटीगुआ
24 जूनऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (Australia vs India) सेंट लूसिया

T20 World Cup 2024 के फाइनल और सेमीफाइनल मैच कहां होंगे?

लीग चरण के बाद नॉकआउट मैच शुरू होंगे. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 26 जून को गुयाना में खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल 28 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. पहले और दूसरे सेमीफाइनल के विजेता 29 जून को बारबाडोस में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

India