Advertisment

Twitter Reactions: रोहित, जडेजा और अक्षर की पारी ने ऑस्ट्रेलिया की निकाली हेकड़ी, नागपुर टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत

रोहित शर्मा के शतक और जडेजा व अक्षर पटेल की अर्धशतकीय पारी की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
India vs Australia (Image Source: Twitter)

India vs Australia (Image Source: Twitter)

टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा के शतक और जडेजा व अक्षर पटेल की अर्धशतकीय पारी की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं और अभी ऑस्ट्रेलिया पर उसकी कुल बढ़त 144 रनों की हो गई है। फिलहाल क्रीज पर रवींद्र जडेजा (66*) और अक्षर पटेल (52*) बने हुए हैं।

Advertisment

टीम इंडिया ने पहले दिन के स्कोर 77/1 से आगे खेलना शुरू किया और रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को छकाते हुए संभलकर बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी निभाई। अश्विन के आउट होने के बाद भारत का मध्यक्रम लड़खड़ा गया।

चेतेश्वर पुजारा (7), विराट कोहली (12) और सूर्यकुमार यादव (8) सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा एक छोर से डटे रहे। उन्होंने 63वें ओवर में टॉड मर्फी की गेंद पर चौका लगाते हुए अपना 9वां टेस्ट शतक पूरा किया। लेकिन शतक लगाने के बाद वह पैट कमिंस का शिकार बने।

जडेजा-अक्षर की साझेदारी जारी

Advertisment

उन्होंने 212 गेंदों पर 15 चौके और 2 छक्के की मदद से 120 रन बनाए। इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीकर भरत कुछ खास नहीं कर सके। क्षर पटेल ने जडेजा का पूरा साथ दिया और दोनों बल्लेबाजों ने दिन का खेल समाप्त होने तक भारत को कोई और नुकसान नहीं पहुंचने दिया। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। दोनों बल्लेबाज 8वें विकेट के लिए अभी तक 81 रन जोड़ चुके हैं।

टॉड मर्फी ने डेब्यू टेस्ट में ही 5 विकेट लेने का कारनाम किया

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले स्पिनर टॉड मर्फी ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने अभी तक 36 ओवर में 82 रन देकर 5 विकेट झटके हैं। मर्फी ने केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रीकर भरत को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा नाथन लियोन और पैट कमिंस को 1-1 विकेट मिला।

Advertisment

यहां देखें ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं

 

Test cricket Australia Cricket News India General News Ravindra Jadeja Rohit Sharma India vs Australia 2023 IND vs AUS