/sky247-hindi/media/post_banners/wk2icYIbz39e9HpNOFhW.jpg)
Ishan Kishan (Image Credit : Twitter)
Batsmen who have scored half-centuries in all 3 matches: युवा कीपर-बल्लेबाज ईशान किशन वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड के पन्ने पर नाम दर्ज कर चुके हैं। ईशान किशन उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने सीरीज के तीनों वनडे मैचों में अर्धशतक लगाए हैं।
आइए तस्वीरों के माध्यम से देखें उन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने 3 मैचों की ODI सीरीज में लगातार अर्धशतक लगाए हैं
List of Batsmen who have scored half-centuries in all 3 matches
1. क्रिस श्रीकांत
Ishan Kishan (Image Credit : Twitter)Batsmen who have scored half-centuries in all 3 matches: इस सूची में क्रिस श्रीकांत शीर्ष पर हैं। उन्होंने यह उपलब्धि साल 1982 में श्रीलंका के खिलाफ हासिल की थी।
2. दिलीप वेंगसरकर
/sky247-hindi/media/post_attachments/LUkUcutlKnA7npaWqWkn.jpg)
दूसरे नंबर पर दिलीप वेंगसरकर हैं, जिन्होंने 1985 में विंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड बनाया था।
3. मोहम्मद अज़हरुद्दीन
/sky247-hindi/media/post_attachments/fxzS7ralvtSmiGAs1Fkz.jpg)
मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 1993 में श्रीलंका में यह उपलब्धि हासिल की थी
4. एमएस धोनी
MS-Dhoni IN ODI WORLDCUPइस लिस्ट में एमएस धोनी को चौथा स्थान मिला है. उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
5. श्रेयस अय्यर
Shreyas Iyer (Photo source: Twitter)श्रेयस अय्यर 2020 में सभी तीन द्विपक्षीय वनडे मैचों में तीन अर्धशतक लगाने वाले आखिरी बल्लेबाज बन गए।
6. ईशान किशन
Ishan Kishan (Image Credit : Twitter)ईशान किशन अब द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला के तीनों मैचों में अर्धशतक बनाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)