in

टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज जिसने ODI सीरीज के सभी 3 मैचों में जड़े हैं अर्धशतक- Photos

इस सूची में क्रिस श्रीकांत शीर्ष पर हैं। उन्होंने यह उपलब्धि साल 1982 में श्रीलंका के खिलाफ हासिल की थी। 

इशान किशन Ishan Kishan (Image Credit : Twitter)
Ishan Kishan (Image Credit : Twitter)

Batsmen who have scored half-centuries in all 3 matches: युवा कीपर-बल्लेबाज ईशान किशन वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड के पन्ने पर नाम दर्ज कर चुके हैं। ईशान किशन उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने सीरीज के तीनों वनडे मैचों में अर्धशतक लगाए हैं।

आइए तस्वीरों के माध्यम से देखें उन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने 3 मैचों की ODI सीरीज में लगातार अर्धशतक लगाए हैं

List of Batsmen who have scored half-centuries in all 3 matches

1. क्रिस श्रीकांत

इशान किशन Ishan Kishan (Image Credit : Twitter) Batsmen who have scored half-centuries in all 3 matches
Ishan Kishan (Image Credit : Twitter)

Batsmen who have scored half-centuries in all 3 matches: इस सूची में क्रिस श्रीकांत शीर्ष पर हैं। उन्होंने यह उपलब्धि साल 1982 में श्रीलंका के खिलाफ हासिल की थी।

2. दिलीप वेंगसरकर

बर्थडे स्पेशल: दिलीप वेंगसरकर का वो रिकॉर्ड जो गावस्कर-सचिन भी नहीं तोड़  पाए - dilip vengsarkar birthday turns 65 indian batsman indian cricket team  sachin tendulkar tspo - AajTak

दूसरे नंबर पर दिलीप वेंगसरकर हैं, जिन्होंने 1985 में विंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड बनाया था।

3. मोहम्मद अज़हरुद्दीन

B'day Special: सफल कप्तान से फिक्सिंग विवाद तक इस तरह का रहा मोहम्मद  अजहरुद्दीन का करियर - mohammad azharuddin birthday is today-mobile

मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 1993 में श्रीलंका में यह उपलब्धि हासिल की थी

4. एमएस धोनी

MS-Dhoni IN ODI WORLDCUP धोनी
MS-Dhoni IN ODI WORLDCUP

इस लिस्ट में एमएस धोनी को चौथा स्थान मिला है. उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।

5. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer (Photo source: Twitter) Batsmen who have scored half-centuries in all 3 matches
Shreyas Iyer (Photo source: Twitter)

श्रेयस अय्यर 2020 में सभी तीन द्विपक्षीय वनडे मैचों में तीन अर्धशतक लगाने वाले आखिरी बल्लेबाज बन गए।

6. ईशान किशन

इशान किशन Ishan Kishan (Image Credit : Twitter) Batsmen who have scored half-centuries in all 3 matches
Ishan Kishan (Image Credit : Twitter)

ईशान किशन अब द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला के तीनों मैचों में अर्धशतक बनाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

IND vs WI 5th T20

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज मैच का समय, टीम, लाइव स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और सभी जानकारी देखें

Eoin-Morgan-India-Cricket-Team

“हर बार का चू*यापा” भारत के वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने की बात पर इयोन मोर्गन को फैंस ने घेरा