Advertisment

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बजाई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बैंड, सूर्या के बल्ले ने बरसा आग

 भारत ने आखिरी पांच ओवर में 54 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने दो विकेट लिए. इसके अलावा जोश हेजलवुड, शॉन ए

author-image
Manoj Kumar
New Update
jadeja and suryakumar

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाए. वहीं केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की जोरदार हिटिंग के दम पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 400 रनों का लक्ष्य रखा है.

इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 400 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में भारत का सर्वोच्च स्कोर है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सर्वोच्च स्कोर 383 रन था, जो उसने नवंबर 2013 में बेंगलुरु में बनाया था. वहीं, वनडे में यह भारत का सातवां सबसे बड़ा स्कोर है। वनडे में भारत का सर्वोच्च स्कोर 418/5 है, जो उसने दिसंबर 2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल किया था। यह इंदौर में भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

श्रेयस अय्यर का पहला शतक-

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी फॉर्म में लौट आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने 86 गेंदों पर शतक लगाया. यह उनका तीसरा वनडे शतक और कुल मिलाकर चौथा शतक था। वनडे के अलावा श्रेयस ने टेस्ट में भी शतक लगाया. वह शतक के बाद 105 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 90 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के लगाए. श्रेयस ने दूसरे विकेट के लिए शुभमन के साथ 200 रन की साझेदारी की. शुभमन गिल नें 97 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौके की मदद से 104 रन बनाए।

आखिरी चरण में सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी-

केएल राहुल ने 38 गेंदों में 52 रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव का तूफान आखिरकार इंदौर में देखने को मिला. उन्होंने 37 गेंदों पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाये. वहीं, रवींद्र जडेजा 13 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 24 गेंदों में 44 रनों की साझेदारी की. भारत ने आखिरी पांच ओवर में 54 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने दो विकेट लिए. इसके अलावा जोश हेजलवुड, शॉन एबॉट और एडम जाम्पा को एक-एक विकेट मिला।

देखें मजेदार Meme

Australia Cricket News India General News Suryakumar Yadav India vs Australia 2023 IND vs AUS