Advertisment

TNPL में मिला टीम इंडिया का नया भुवनेश्वर कुमार, नाम और काम दोनों टॉप क्लास; वीडियो वायरल

TNPL: तिरुप्पुर तमिझंस के लिए मीडियम पेसर पी. भुवनेश्वरन स्टार प्लेयर रहे। उन्होंने 17 रन देकर पांच विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार....

author-image
Manoj Kumar
New Update
TNPL

TNPL का 10 वां मुकाबला आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच खेला गया। आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 की अपनी पहली जीत दर्ज की क्योंकि उन्होंने नेल्लई रॉयल किंग्स को 10 गेंद शेष रहते सात विकेट से हरा दिया।

बता दें कि, लगातार दो हार के बाद आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस ने अपना पहला मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में खाता खोल लिया है। वहीं, नेल्लई रॉयल किंग्स हार के बाद पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर आ गई है।

तिरुप्पुर तमिझंस के लिए मीडियम पेसर पी. भुवनेश्वरन स्टार प्लेयर रहे। उन्होंने 17 रन देकर पांच विकेट लिए। इस तरह नेल्लई रॉयल किंग्स 124 रनों पर आउट हुई और सात विकेट से मुकाबला हार गई। वह इस सीजन में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले और लीग में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 10वें गेंदबाज बने।

TNPL: देखें भुवनेश्वरन के 5 विकेट हॉल का वीडियो

Advertisment

जानें TNPL के 10 वें मैच का हाल-

आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस के कप्तान साई किशोर ने टॉस जीतकर नेल्लई रॉयल किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पी भुवनेश्वरन ने टीम के लिए शानदार शुरूआत की और नेल्लई रॉयल किंग्स के ओपनर श्री निरंजन को (13 रन) और एल सूर्याप्रकाश को (10 रन) पर आउट कर बड़ा झटका दिया। नेल्लई रॉयल किंग्स को पावरप्ले में बड़े झटके लगे और उन्होंने इन ओवरों के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए थे।

ऐसे में टीम के लिए सोनू यादव ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बनाए, लेकिन वह भी अपना विकेट विजय शंकर के हाथों गंवा बैठे। उनके बाद ऋतिक ईश्वरन ने (15 रन) और अजितेश ने (20 रन) की पारी खेल टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े। नेल्लई रॉयल किंग्स 18.2 ओवर में ही 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस की तरफ से पी भुवनेश्वरन ने 3.2 ओवर में 17 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किया। वहीं जी पेरियास्वामी ने 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट और साई किशोर ने 1 विकेट लिया।

आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस की पहली जीत

125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस ने शानदार शुरूआत की। एस राधाकृष्णन और तुषार रहेजा के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। एस राधाकृष्णन 34 रन तो तुषार रहेजा 49 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

राजेंद्रन विवेक की 21 रनों की पारी और बालचंदेर अनिरूद्ध के 15 रनों की नाबाद पारी ने टीम को आसान से जीत दिलाई। नेल्लई रॉयल किंग्स के लिए सोनू यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया।

Cricket News General News TNPL Tamil Nadu Premier League 2023