/sky247-hindi/media/post_banners/LamwgXIxggVZcRYslQ5G.jpeg)
भारतीय टीम के नई जर्सी लॉन्च होने का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। बीसीसीआई ने रविवार 18 सितंबर को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी का अनावरण कर दिया है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज में भी इसी जर्सी में नजर आएगी।
एशिया कप 2022 के दौरान टीम इंडिया की जर्सी की तुलना में नई जर्सी हल्के नीले रंग की है, जैसा की 2007 टी-20 विश्व कप में था। इसमें तीन स्टार बने हुए हैं। बीसीसीआई ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें भारतीय कप्तान के साथ हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और महिला टीम की कुछ खिलाड़ी पोज भी पोज देते नजर आ रही हैं।
To every cricket fan out there, this one’s for you.
— BCCI (@BCCI) September 18, 2022
Presenting the all new T20 Jersey - One Blue Jersey by @mpl_sport. #HarFanKiJersey#TeamIndia#MPLSports#CricketFandompic.twitter.com/3VVro2TgTT
मोहाली में ऑस्ट्रेलिया से पहला टी-20 मैच
भारतीय टीम की नई जर्सी की तस्वीर सामने आने के बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल करना चाहेगी। बता दें कि भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। इससे पहले भारत 20 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भिड़ेगा।
मोहम्मद शमी बाहर, उमेश यादव टीम में शामिल
इस बीच भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। वहीं अनुभवी पेसर जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल एशिया कप से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो उसने प्रतिभाशाली बल्लेबाज टिम डेविड को मौका दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं खराब दौर से गुजर रहे कप्तान एरोन फिंच भी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले फॉर्म में लौटना चाहेंगे।