WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, फैन्स ने कहा- 'बहुत खूब'

ओवल में खेले जाने वाले इस खिताबी मुकाबले से पहले भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च की गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च,  फैन्स ने कहा- 'बहुत खूब'

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें ओवल में इस खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी। बहरहाल, इस खिताबी मुकाबले से पहले भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च की गई है।

Advertisment

जर्सी के नए सेट को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया। नई कीट स्पॉन्सर ADIDAS ने इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में तीनों फार्मेट के जर्सी अलग-अलग रंग के शेड में हैं।

वनडे की जर्सी हल्के नीले रंग की है, जबकि टी-20 की जर्सी गहरे नीले रंग की है। ये जर्सी भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में पहनेगी। हालांकि, इस बात कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह जर्सी भारतीय टीम आगामी 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पहनेगी या नहीं।

टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी नई जर्सी में नजर आएगी। इससे पहले टीम नई ट्रवैल किट में नजर आ चुकी है। फिलहाल रोहित शर्मा एंड कंपनी इंग्लैंड में है और खिताबी मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहा रही है। भारत पिछली बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा था, जहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

यहां देखिए जर्सी लॉन्च का वीडियो

Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया द्वारा WTC फाइनल के लिए घोषित की गई टीमें इस प्रकार हैं।

भारत की टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया की टीम-

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख़्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, मिचेल स्टार्क।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ।

Test cricket Australia Cricket News India General News Rohit Sharma World Test Championship (2021-23) IND vs AUS WTC