Advertisment

IND vs ZIM टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल और टीम का ऐलान? रोहित-कोहली बाहर, देखें किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह...

IND vs ZIM: Team India's schedule announced for T20 series, will tour Zimbabwe this month Also check team india squad for Zimbabve tour.

author-image
Joseph T J
New Update
IND vs ZIM: Team India's schedule announced for T20 series, will tour Zimbabwe this month Also check team india squad for Zimbabve tour.

IND vs ZIM: Team India's schedule announced for T20 series, will tour Zimbabwe this month Also check team india squad for Zimbabve tour.

भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का शेड्यूल घोषित: भारतीय टीम आठ साल बाद टी20 सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर जा रही है. टीम इंडिया इस जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। 2016 के बाद यह पहली बार होगा जब भारत टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगा। यह घोषणा जिम्बाब्वे क्रिकेट और बीसीसीआई ने मंगलवार को की। टी20 सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी. आखिरी मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा.

Advertisment

भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के दौरान अपने सभी मैच हरारे में खेलेगी। यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप के बाद 1 से 29 जून तक आयोजित की जाएगी. जिम्बाब्वे क्रिकेट के एक बयान में कहा गया है कि श्रृंखला का प्राथमिक उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और दोनों क्रिकेट संस्थाओं के बीच सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है।

तवेंगवा मुकुहलानी ने बीसीसीआई को धन्यवाद दिया:

सीरीज को लेकर अपना उत्साह जाहिर करते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा, 'हम जुलाई में टी20 सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस वर्ष हमारा सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय आकर्षण घर पर होगा। भारत के प्रभाव और खेल के प्रति समर्पण से क्रिकेट खेल को हमेशा बहुत लाभ हुआ है। इसलिए मैं जिम्बाब्वे दौरे के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए एक बार फिर बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं।"

यह चौथी बार है जब जिम्बाब्वे ने भारत की मेजबानी की है:

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ''बीसीसीआई ने वैश्विक क्रिकेट समुदाय में योगदान देने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। हम समझते हैं कि यह जिम्बाब्वे के लिए पुनर्निर्माण का समय है और जिम्बाब्वे क्रिकेट को इस समय हमारे समर्थन की जरूरत है। यह चौथी बार होगा जब जिम्बाब्वे किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत की मेजबानी करेगा. इससे पहले यह सीरीज 2010, 2015 और 2016 में टी20 सीरीज खेली गई थी. भारत ने 2010 और 2016 में जीत हासिल की थी. वहीं, 2015 में सीरीज बराबर रही थी.

भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज 2024 शेड्यूल:

  • पहला मैच - 6 जुलाई (हरारे)
  • दूसरा मैच - 7 जुलाई (हरारे)
  • तीसरा मैच - 10 जुलाई (हरारे)
  • चौथा मैच - 13 जुलाई (हरारे)
  • पांचवां मैच - 14 जुलाई (हरारे)

भारत बनाम जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज के लिए संभावित स्कॉड

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, इशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान। 

IND vs ZIM