Advertisment

टीम इंडिया के लिए झटके 212 विकेट, पर अब तक नहीं मिला टेस्ट खेलने का मौका! नाम सुनेंगे तो चौंक जाएंगे

इस खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंडिया का जादुई...।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Team India (Photo Source: Twitter)

Team India (Photo Source: Twitter)

भारतीय टेस्ट टीम: टेस्ट मैच क्रिकेट का सबसे बड़ा फॉर्मेट है। टेस्ट क्रिकेट खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है। लेकिन बहुत ही कम खिलाड़ी टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। ODI और T20I में सफल खिलाड़ी होने के बावजूद खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।

टीम इंडिया के पास भी एक ऐसा खिलाड़ी है। भले ही उनका करियर लगभग 7 साल से सफलतापूर्वक चल रहा हो, लेकिन उन्हें कभी भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है। इस खिलाड़ी ने अब तक वनडे और टी20 में टीम इंडिया के लिए कुल 212 विकेट लिए हैं। यह जादुई स्पिनर टीम इंडिया को IPL 2016 के समय मिला था और तब से इस गेंदबाज ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा है।

इस खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युजवेंद्र चहल हैं। सब जानते हैं कि, उन्होंने वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है। आपको बता दें कि,  युजवेंद्र चहल टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

साल 2016 में चहल ने किया था टीम इंडिया में डेब्यू

युजवेंद्र चहल ने 2016 में टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे खेला था। उन्होंने इसी साल टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 72 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 121 विकेट लिए हैं। वहीं, उन्होंने 75 टी20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 91 विकेट लिए। इस शानदार रिकॉर्ड के बाद भी युजवेंद्र चहल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल गेंदबाज!

युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है। ब्रावो ने आईपीएल में 183 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अब तक कुल 187 विकेट लिए हैं। चहल ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 21 विकेट लिए हैं।

Advertisment
INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News Test cricket World Test Championship (2021-23) Yuzvendra Chahal WTC