भारतीय टीम और कोलकाता के हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को चोटिल हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर कुछ मुकाबलों में भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन पांड्या की वापसी के बाद वेंकटेश अय्यर को भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इस बीच वेंकटेश अय्यर ने इस बारे में बात करते हुए, एक चौंकाने वाला बयान दिया है। अय्यर का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भारतीय टीम में बने रहने के लिए मुझे पांड्या की तरह बड़ा ऑलराउंडर बनना होगा - वेंकटेश अय्यर
कोलकाता के लिए आईपीएल में कई सीजन कमाल का प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन 16वें सीजन में उतना प्रभावित करने वाला नहीं रहा। हालांकि पिछले आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते वेंकटेश को चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अय्यर अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम रहे थे। जिसके चलते अय्यर को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
इस बीच टीम से बाहर होने के बाद वेंकटेश अय्यर ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि "भारत में काफी सारी समस्याएं हैं। अगर आप हार्दिक पांड्या को देखते हैं तो वो अभी भारत के टॉप क्लास ऑलराउंडर है। अगर मुझे या किसी को भी उनकी जगह टीम में शामिल होना है तो हार्दिक पांड्या की तरह शानदार ऑलराउंडर बनना होगा।"
उन्होंने आगे कहा, "अभी में हार्दिक पांड्या के आस-पास भी नहीं हूं। मुझे यह स्वीकार करने में किसी भी तरह की शर्म नहीं है। यह कड़वा सच है जो मुझे स्वीकार करना होगा। हालांकि मैं अपनी स्किल पर काम कर रहा हूं। एक बार अगर मैं अपनी गेंदबाजी को लेकर कॉन्फिडेंट हो गया तो मुझे लगता है मैं सभी क्षेत्रों में टीम के लिए अच्छा योगदान दे सकता हूं।"
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या पीठ की चोट के चलते भारत के टेस्ट टीम से लंबे समय से बाहर हैं। हालांकि छोटे फॉर्मेट में पांड्या की वापसी हो गई है। पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइट्ंस ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में खिताब अपने नाम किया था। लेकिन इस बार गुजरात को चेन्नई के हाथों फाइनल में टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था।