Advertisment

जसप्रीत बुमराह ने Asia Cup और World Cup से पहले खड़ा किया बवाल, कहा- ''मेरा करियर खत्म...''

Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह): भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज शुक्रवार (18 अगस्त) से शुरू हो रही है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah (Image Source: Twitter)

Jasprit Bumrah (Image Source: Twitter)

Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह): भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज शुक्रवार (18 अगस्त) से शुरू हो रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में तीन टी20 मैच खेलेगी। बुमराह डेढ़ साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। बुमराह ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2022 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने चार ओवर में 50 रन दे दिए थे। यह टी20 इंटरनेशनल में उनका सबसे महंगा स्पैल था।

फिलहाल वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में बुमराह भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं, इससे पहले उन्होंने 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत का नेतृत्व किया था।

मुझे एक बार भी नहीं लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया-जसप्रीत बुमराह

आयरलैंड के खिलाफ भारत के पहले टी20 मैच से एक दिन पहले बुमराह ने कहा, "जब किसी चोट को ठीक होने में समय लगता है, तो वह बहुत निराशाजनक समय होता है। मैं खुद पर संदेह करने के बजाय इस बारे में अधिक सोच रहा था कि कैसे फिट होऊं और वापसी करूं। विश्व कप के प्रत्येक मैच में पूरे 10 ओवर फेंकने के लिए शरीर को समय और आराम देना महत्वपूर्ण था। मैंने इसे कभी भी बुरे दौर के रूप में नहीं लिया। मुझे एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया। इस पूरे समय मैं अपनी स्थिति का समाधान ढूंढ रहा था और जब समाधान सुझाया गया, तो मेरे दिमाग में चल रहे विचार दूर हो गए।"

तेज गेंदबाज जसप्रीत ने आगे कहा, “जब आप किसी चोट से जूझ रहे होते हैं तो आप समस्या को सुलझाने की कोशिश करते हैं, दुनिया क्या कह रही है, इस पर मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। मैं जल्द से जल्द इससे उबरना चाहता था। इस तरह आप सीखेंगे कि खेल का अधिक आनंद कैसे उठाया जाए। मैंने इसे अपने जीवन के सबसे बुरे समय के रूप में देखा। वह समय किसी न किसी रूप में आपके सामने आता है, लेकिन आप उससे कैसे निपटते हैं, यह अधिक महत्वपूर्ण है। उस दौरान मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला। मैंने इसे सकारात्मक रूप से देखा। जब मैं क्रिकेट से दूर रहा तो मेरे परिवार ने बहुत सहयोग किया। सहकर्मियों के साथ बातचीत ने मुझे प्रेरित किया।”

T20-2023 Cricket News India General News Jasprit Bumrah Ireland Ireland vs India 2023