Advertisment

पाकिस्तान के वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम बनते ही फैंस ने बाबर आजम की तारीफ में पढ़े कसीदे

पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में पांचवें पायदान पर थी, न्यूजीलैंड के खिलाफ चारों मुकाबले जीतकर बाबर एंड कंपनी वनडे रैंकिंग में टॉप पर आ गई।

author-image
Manoj Kumar
New Update
PAKISTHAN TEAM

PAKISTHAN TEAM

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अभी पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा मुकाबला 5 मई को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने एक बार फिर न्यूजीलैंड को 102 रनों से बड़ी शिकस्त देकर क्लीन स्वीप की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिया है।

Advertisment

बता दें कि इस मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना रखी थी। लेकिन कराची में खेले गए चौथे मुकाबले में जीतकर पाकिस्तान ने स्कोर 4-0 कर दिया है। मैच में पाकिस्तान की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले कप्तान बाबर आजम को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गई है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में पांचवें पायदान पर मौजूद थी। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चारों मुकाबले जीतकर बाबर एंड कंपनी ने वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। नेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान ने सीरीज अपने नाम कर चुकी थी। मगर कराची में जीतकर पाकिस्तान ने कमाल कर दिया है।

Advertisment

खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट से नुकसान पर 334 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपना 18वां वनडे शतक जड़ा। उनके अलावा आघा सलमान और शान मसूद ने भी क्रमशः 58 और 44 रनों की अहम पारियां खेली।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद 43.4 ओवरों में 232 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लैथम को छोड़कर कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका।

लैथम 60 रनों की पारी खेलकर शाहीन का शिकार हुए। पाकिस्तान के लिए उसामा मीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 43 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। मुकाबले के बाद पाकिस्तान टीम के वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की जमकर तारीफ की।

Advertisment

यहां देखिए पाकिस्तान के नंबर 1 वनडे टीम बनते ही फैंस के रिएक्शन

 

T20-2023 Cricket News Babar Azam Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Indian Premier League