इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवा टेस्ट 1 जुलाई से शुरू है। ऋषभ पंत और जडेजा ने शतकीय पारी खेली और 222 रनों की पार्टनरशिप बनाई। इसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करने आए। सुर्खियां और तारीफ पाने के लिए इन दोनों बल्लेबाजों को अर्धशतक या शतक की जरूरत पड़ी। लेकिन बुमराह ने न अर्धशतक जड़ा और न शतक लगाया।
बुमराह बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके सामने स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी करने आए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने र्स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में जमकर धुनाई की। ब्रॉड ने इस ओवर में 35 रन दिए। ये टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।
ऐसे बनाए थे बुमराह ने रन
पहली गेंद पर बुमराह ने चौका जड़ा। दूसरी गेंद वाइड और नो रहने की वजह से तीन बार फेंकी गई। पहली बार ब्रॉड ने वाइड फेंका जिसके साथ ब्राउंड्री भी आई और टीम इंडिया को 5 रन मिले। इसके बाद फिर गेंद फेंकी गई जिसमें ब्रॉड ने नो बॉल फेंका, इस पर बुमराह ने छक्का जड़ दिया, फिर बुमराह ने चौका जड़ा। तीसरी और चौथी गेंद पर बुमराह ने शानदार चौके लगाए। पांचवीं गेंद पर बुमराह ने एक और छक्का जड़ दिया। छठी गेंद पर बुमराह ने स्ट्राइक अपने पास रखा और एक रन मिले।
देखें विडिओ
World record alert: 35 runs in a single over - Bumrah is the hero. pic.twitter.com/B43Ic5T9mD
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2022
किस्मत ने दिया बुमराह का साथ
बल्लेबाजी करते समय बुमराह को एक बार से ज्यादा किस्मत का साथ मिला। बुमराह के 10 रन टॉप एज से आए और 4 रन इन्साइड एज से आए। एंडरसन ने इसपर कहा कि यह एज किसी भी फील्डर के हाथ में जा सकते थे लेकिन ब्रॉड दुर्भाग्यपूर्ण रहे।
उन्होंने ब्रॉड के बचाव में कहा कि, "टॉप एज हमेशा फील्डर के हाथों में जाती है। मैं समझता हूं कि यहां ब्रॉड को भाग्य का साथ नहीं मिला। उस ओवर में कई टॉप एज लगे और कुछ अच्छे शॉट भी थे लेकिन बेन स्टोक्स ने ब्रॉड को उसी तरह की गेंद डालने के लिए कहा था। ब्रॉड इसी रणनीति के तहत गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन अगर किस्मत बुमराह का साथ नहीं देती तो टॉप एज पर बुमराह कैच आउट हो जाते।"
हम आक्रामक तरीके से खेलेंगे: जेम्स एंडरसन
जडेजा, पंत और बुमराह के कारण भारत ने दूसरे दिन के अंत में 416 का लक्ष्य सामने रखा। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दिन के अंत तक 5 विकेट खो कर 84 रन पर थी। इसपर एंडरसन का कहना है कि, "हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी आक्रामक तरीके से खेलकर मुश्किल हालातों में हमें जीत दिलाई है और सामने वाली टीम पर हम दबाव बनाने में सफल रहे हैं। हम उसी रणनीति से खेलेंगे और खेल को आगे तक लेकर जाएंगे।"