Advertisment

ILT20 के दूसरे सीजन के लिए टीमों ने जारी की रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दूसरे सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने प्रमुख खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखने का फैसला किया है।

author-image
Manoj Kumar
एडिट
New Update
ILT20 2024

ILT-20 2024

अगले साल 13 जनवरी ने शुरू होने वाले इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दूसरे सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने प्रमुख खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखने का फैसला किया है। पहले सीजन की विजेता गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) ने 11 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। तो वहीं उपविजेता डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) ने 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। MI एमिराट्स (MI Emirates) ने भी दूसरे सीजन के लिए 12 खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रखा है।

Advertisment

वहीं अगर हम उन टीमों की बात करें, जिन्होंने सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो उस लिस्ट में सबसे ऊपर दुबई कैपिटल्स का नाम है, जिन्होंने अपनी टीम में केवल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वही इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शारजाह वॉरियर्स आते है, जिन्होंने 6 खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट को अपनी टीम के साथ बनाए रखा है। जबकि अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम ने 8 खिलाड़ियों को इस नए सीजन के लिए रिटेन किया है।

बता दें कि आईएलटी 20 दुनिया की इकलौती लीग है जहां पर प्लेइंग इलेवन नें 9 विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने की इजाजत होती है। और इसके साथ दो यूएई खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाना जरूरी है। इस तरह से टीम में कुल मिलाकर 12 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। जिनको फ्रेचाइजी डायरेक्ट साइन करती है।

ILT20 में रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Advertisment

अबूधाबी नाइट राइडर्स - अली खान, आंद्रे रसेल, चरित असालंका, जो क्लार्क, साबिर अली, सुनील नारायण, मर्चेंट डी लेंग और मतिउल्लाह खान

डेजर्ट वाइपर्स - एलेक्स हेल्स, अली नासिर, कॉलिन मुनरो, दिनेश चांडीमल, गस एटकिन्सन, ल्यूक वुड, मथीशा पथिराना, रोहन मुस्तफा, शेल्डन कॉटरेल, शेरफेन रदरफोर्ड, टॉम करन और वनिंदू हसरंगा।

दुबई कैपिटल्स - दुष्मंथा चमीरा, जो रूट, राजा आकिफ, रोवमैन पॉवेल और सिकंदर रजा।

Advertisment

गल्फ जायंट्स - अयान अफजल खान, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस जॉर्डन, क्रिस लिन, गेरहार्ड इरास्मस, जेम्स विंस, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, रिचर्ड ग्लीसन, संचित शर्मा और शिमरोन हेटमायर।

शारजाह वॉरियर्स - क्रिस वोक्स, जो डेनली, जुनैद सिद्दीकी, मार्क दयाल, मोहम्मद जवादुल्लाह और टॉम कोहलर कैडमोर।

एमआई एमिराट्स - आंद्रे फ्लेचर, डैनियल मोस्ले, ड्वेन ब्रावो, फजालख फारुखी, जॉर्डन थॉम्पसन, किरोन पोलार्ड, मैक्केंजी क्लार्क, मुहम्मद वसीम, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट, विल स्मीड और जहूर खान।

गौरतलब है कि इंटरनेशनल लीग टी20 का पहला सीजन काफी अच्छा रहा था। लीग में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले थे। अगले साल की शुरुआत में खेले जाने वाले दूसरे सीजन के भी धमाकेदार होने की उम्मीद है।

 

 

 

T20-2023 International League T20 ILT20