Advertisment

जानिए किस देश ने एक विपक्षी टीम के खिलाफ सर्वाधिक टी-20 मैच जीते

भारतीय टीम ने लगातार 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर अफगानिस्तान के लगातार 12 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Team India. (Photo Source: BCCI)

Team India. (Photo Source: BCCI)

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नई ऊंचाईयों की तरफ बढ़ रही है। भारत ने वेस्टइंडीज सीरीज के बाद से रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 8 रन से जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100वीं जीत हासिल की। वहीं श्रीलंका के खिलाफ रविवार 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले गए तीसरे मुकाबले में 6 विकेट से हराने के बाद एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी भारत ने अपने नाम किया।

Advertisment

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अभी तक 25 टी-20 मुकाबले खेले हैं और उसमें से 17 में उसे जीत मिली है। सात बार उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। रोहित शर्मा की अगुवाई भारतीय टीम ने पाकिस्तान के जिम्बाब्वे के खिलाफ 16 टी-20 मैचों में जीत के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 17 मैच खेलें हैं, जिसमें से उसे 16 में जीत और एक में हार मिली है। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 मैचों में 15 में जीत हासिल की है। इसके अलावा उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 मुकाबलों में से 15 में जीत दर्ज की है।

विशेष रूप से टीम इंडिया ने अपनी धरती पर 14 टी-20 मुकाबले खेले और 11 में उसे जीत मिली है। टीम घर में श्रीलंका के खिलाफ केवल दो बार हारी और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। भारतीय टीम पिछली बार फरवरी 2016 में श्रीलंका से घर में हारी थी। तब से टीम घर में लगातार 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय जीते हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया के फॉर्म की बात करें तो वह लगातार 12 मैच जीत चुकी है। उसने अब अफगानिस्तान के लगातार 12 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत

Advertisment
टीम विपक्षी टीम मैच जीत
भारत श्रीलंका 25 17
पाकिस्तान जिम्बाब्वे 17 16
पाकिस्तान न्यूजीलैंड 25 15
पाकिस्तान वेस्टइंडीज 21 15
अफगानिस्तान आयरलैंड 18 14

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 में जीत के साथ भारत ने अब तक घरेलू सरजमीन पर 40 टी-20 मैच जीते हैं, जो किसी टीम द्वारा दूसरा सबसे अधिक जीत है। टीम इंडिया ने भारत में 61 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 40 में जीत और 20 में हार मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा। न्यूजीलैंड सबसे अधिक जीत के मामले में पहले नंबर पर है। कीवी टीम ने 73 मैचों में से 41 में जीत हासिल की, 30 मैच हारे और दो मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। दक्षिण अफ्रीका इस मामले में तीसरे नंबर है, जिसने 70 मैचों में से 38 में जीत दर्ज की है। वेस्टइंडीज 65 मैचों में 32 जीत के साथ चौथे स्थान पर है और ऑस्ट्रेलिया 51 मैचों में से 32 मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है।

घर में सबसे अधिक टी-20 जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा

Advertisment

पिछले हफ्ते वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के साथ भारतीय टीम टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई। भारत को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आखिरी हार इंटरनेशनल टी-20 कप 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। इसके बाद से भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को घर में 3-0 से ह्वाइटवाश किया। इन जीत के साथ रोहित शर्मा घरेलू सरजमीन पर सबसे अधिक टी-20 मैच जीतने वाले कप्तान भी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने घर में 17 टी-20 मैच जीते हैं, जबकि इयोन मोर्गन और केन विलियमसन 15-15 जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Cricket News India General News T20-2022 Rohit Sharma Sri Lanka India vs Srilanka