Advertisment

'मेरी आंखों में आंसू आ गए थे', CSK के चैंपियन बनने के बाद धोनी का बड़ा खुलासा, लीग के शुरुआती मुकाबले में हो गए थे भावुक

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के आखिरी दो गेंदों पर मारे गए गजब के शॉट्स की बदौलत चेन्नई ने पांंचवीं बार खिताब जीता।

author-image
Manoj Kumar
New Update
MS DHONI

MS DHONI

द मैन। द मिथ। द लीगेंड। वो यह सब हैं, एमएस धोनी ने यह साबित कर दिया है। भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार धोनी ने आईपीएल का पांचवां खिताब जीतने के साथ अपनी सफलता में एक ओर अध्याय जोड़ लिया है। अहमदाबाद में आईपीएल 2023 फाइनल में मिली इस रोमांचक जीत के बाद धोनी ने अपने करियर के आखिरी दौर पर बात करते हुए कई खुलासे किये हैं। साथ ही धोनी ने अपनी भविष्य की योजनाओं पर भी बात की।

Advertisment

लेकिन किसी बात ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बंटोरी तो वो है धोनी के आईपीएल  2023 के अनुभवों के बारे में बात करते हुए इमोशनल होना। इस खिताबी जीत के साथ धोनी ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टाइटल जीतने के मामले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।

मेरी आंखों में आंसू आ गए थे- एमएस धोनी

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के आखिरी दो गेंदों पर मारे गए गजब के शॉट्स की बदौलत चेन्नई ने पांंचवीं बार खिताब जीतकर सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई की बराबरी कर ली है।

Advertisment

इस जीत के बाद धोनी ने पोस्ट मैच सेरेमनी में प्रजेंटर हर्षा भोगले से बात करते हुए एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जब मैनें आईपीएल के इस सीजन का पहला मुकाबला गुजरात के खिलाफ यहां खेल रहा था। तब स्टेडियम में मौजूद हर कोई मेरा नाम ले रहा था। उस वक्त में इमोशनल हो गया था, मेरी आंखों में उस पल पानी आ गया था। फिर मैंने डगआउट में थोड़ी देर खड़ा रहने के बाद तय किया कि मुझे ऐसे पलों का लुफ्त उठाना है।

चेन्नई में भी फैंस ने मुझे ऐसा ही एहसास करवाया था। मैं जैसा हूं वैसा बना रहता हूं। इसलिए फैंस मुझसे इतना प्यार करते हैं। मैं अपने आपको चेंज नहीं करता हूं।

बता दें कि धोनी ने पोस्ट मैच सेरेमनी में एक सीजन और खेलने की बात कहीं है। धोनी के इस बयान के साथ ही लीग के पहले मुकाबले से शुरु हुई धोनी के रिटायरमेंट के कयासों पर विराम लग जाएगा। गौरतलब है कि बारिश से बाधित फाइनल मुकाबले में चेन्नई को 15 ओवरों में 171 को लक्ष्य मिला था, जिसे चेन्नई ने आखिरी गेंद पर हासिल करके खिताब अपने नाम किया।

T20-2023 Cricket News General News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Indian Premier League CSK