Advertisment

विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर पूजा बिश्नोई ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

पूजा बिश्नोई ने विराट कोहली को सपोर्ट करते हुए एक भावुक नोट लिखा है और उन्हें विश्वास है कि कोहली फॉर्म में वापसी करेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli and Pooja Bishnoi (Source: BCCI/Twitter)

Virat Kohli and Pooja Bishnoi (Source: BCCI/Twitter)

विराट कोहली का गुडलक इस समय उनका साथ नहीं दे रहा है। वह पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह इंडियन टी-20 लीग 2022 सीजन में भी रन बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन को देखते हुए हुए कई क्रिकेट विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेने तक की सलाह दे दी।

Advertisment

वह मौजूदा सीजन में 12 मैचों में केवल 216 रन ही बना सके हैं। इसके अलावा इस सीजन तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं, जो विराट कोहली के नाम एक भयावह रिकॉर्ड है। आलम यह है कि 2022 संस्करण में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है। भारतीय प्रशंसक भी उनके इस खराब फॉर्म को लेकर चिंतित हैं।

पूजा बिश्नोई ने विराट के लिए लिखा भावुक पोस्ट

इस बीच टीनएज एथलीट पूजा बिश्नोई ने विराट कोहली को सपोर्ट करते हुए एक भावुक नोट लिखा है। 11 वर्षीय पूजा को विश्वास है कि कोहली फॉर्म में वापसी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया 'किंग' कोहली को अच्छा क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहती है।

Advertisment

पूजा बिश्नोई ने ट्विटर पर लिखा, विराट कोहली, सर, आप फॉर्म में लौटेंगे। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि विराट, सर, बहुत जल्द फॉर्म में वापस आएं। पूरी दुनिया एक सुपर पारी देखना चाहती है। विराट कोहली सर 150 करोड़ भारतीय और पूरी दुनिया आप पर विश्वास करती है और आप मजबूत वापसी करेंगे।

 

किशोर एथलीट ने आगे लिखा, विराट सर आप एक महान खिलाड़ी हैं और मैं आपसे बहुत कुछ सीखती हूं। आप मेरे रोल मॉडल हैं। मेरी तरफ से आपको, अनुष्का मैम और वामिका को ढेर सारा प्यार।

छोटी सी उम्र में कर चुकी बड़े कारनामे

जहां तक ​​टीनएज एथलीट की बात है, तो वह खुद इतनी कम उम्र में ही कई कारनामे कर चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली में स्पोर्टीगो टूर्नामेंट में 12.50 मिनट में 3 किमी की दौड़ लगाते हुए अंडर-14 विश्व रिकॉर्ड हासिल किया। पूजा ने 3000 मीटर, 1500 मीटर और 800 मीटर वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीते हैं। फिलहाल उनका लक्ष्य ओलिंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करना है।

Cricket News Virat Kohli India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore