"इसलिए तेरा तलाक हुआ" शिखर धवन की पारी पर क्यों आ रही MEMES की बाढ़, देखें...

KKR vs PBKS : आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shikhar Dhawan (Source: Twitter)

Shikhar Dhawan (Source: Twitter)

KKR vs PBKS : आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 10 अंको के साथ सातवें वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 8 अंको के साथ आठवें पायदान पर है।

Advertisment

प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद अहम है। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने शिखर धवन के 57 रनों की पारी के दम पर 179 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।

KKR vs PBKS :  फिर पंजाब किंग्स की रीढ़ की हड्डी साबित हुए कप्तान शिखर धवन

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को झटका दूसरे ही ओवर में लगा। जब ओपनर प्रभसिमरन सिंह 12 रनों पर आउट हो गए। जिसके बाद भानुका राजपक्षे शून्य और लियम लिविंगस्टोन (15 रन) पर पवेलियन लौट गए।

Advertisment

पंजाब किंग्स ने पावरप्ले के अंदर ही 3 अहम विकेट गंवा दिए थे। जितेश शर्मा अच्छे नजर आ रहे थे लेकिन पारी के 13वें ओवर में 21 रन पर वरूण चक्रवर्ती के हाथों विकेट गंवा बैठे। कप्तान शिखर धवन एक छोर से पंजाब किंग्स की पारी को संभाले हुए नजर आए।

शिखर धवन ने 47 गेंदो में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रनों की अहम पारी खेली। जिसके बल पर पंजाब किंग्स 7 विकेट के नुकसान पर 179 बोर्ड पर लगा पाई।

आइए देखें शिखर धवन की पारी पर फैंस के रिएक्शन

KKR vs PBKS :  वरूण चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में फिर फंसे बल्लेबाज

वरूण चक्रवर्ती सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में जीत के हीरो बने थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ भी वरूण चक्रवर्ती शानदार फॉर्म जारी रखते हुए नजर आए।

वरूण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। वरूण चक्रवर्ती ने लियम लिविंगस्टोन (15 रन), जितेश शर्मा (21 रन) और ऋषि धवन को (19 रन) पर पवेलियन भेजा। हर्षित राणा ने 3 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए वहीं सुयश शर्मा और कप्तान नीतिश राणा के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

Advertisment
Indian Premier League Cricket News General News Punjab INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Kolkata Shikhar Dhawan