'तेरे बाप का नौकर है क्या' हार्दिक पांडया ने ऋतुराज गायकवाड़ को फिर किया नजरअंदाज तो फैंस का आया ऐसा रिएक्शन

कप्तान हार्दिक पांडया दूसरे टी-20 वाली प्लेइंग इलेवन के साथ ही तीसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उतरें हैं। लेकिन ऋतुराज गायकवाड़...

author-image
Manoj Kumar
New Update
'तेरे बाप का नौकर है क्या' हार्दिक पांडया ने ऋतुराज गायकवाड़ को फिर किया नजरअंदाज तो फैंस का आया ऐसा रिएक्शन

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है। आपको बता दें कि दोनों टीमों के लिए यह आखिरी और निर्णायक मुकाबला है क्योंकि इस श्रृंखला में भारत और श्रीलंका 1-1 की बराबरी पर है।

Advertisment

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन जैसे ही हार्दिक पांडया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया सभी लिस्ट देखकर हैरान रह गए।

दरअसल, कप्तान हार्दिक पांडया दूसरे टी-20 वाली प्लेइंग इलेवन के साथ ही तीसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उतरें हैं।  लेकिन फैंस इस बात से गुस्सा हैं की ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया। फैंस का यह भी सवाल है कि शुभमन गिल ने पिछले 2 टी-20 मुकाबले में खराब प्रदर्शन किया है लेकिन फिर भी उन्हें टीम में जगह दी जा रही है।

देखें भारत की प्लेइंग इलेवन श्रीलंका के खिलाफ तीसरी टी-20 मैच के लिए

Advertisment

भारत: इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

ऋतुराज को टीम में शामिल न करने पर भड़के फैंस, दिया ऐसा रिएक्शन

आइए देखें श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका

भारत ने 16 रन से हारा था दूसरा मुकाबला

श्रीलंका ने पुणे में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 16 रन से मात दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कप्तान शनाका और कुसल मेंडिस की अर्धशतकीय पारी की मदद से 206 रन का विशाल स्कोर बनाया था।

इसके जवाब में शुरुआत में लड़खड़ाने के बावजूद भारतीय टीम ने अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव के शानदार बल्लेबाजी से वापसी की, लेकिन जीत नहीं सकी। टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ श्रीलंका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी की।

General News India Cricket News IND vs SL India vs Sri Lanka 2023 Ruturaj Gaikwad Sri Lanka Hardik Pandya