भारत और पाकिस्तान के बीच फिर खेला जाएगा टेस्ट सीरीज?, MCG ने दिया मेजबानी का ऑफर

बता दें कि 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 90 हजार से अधिक दर्शकों के बीच खेला गया था।

author-image
Justin Joseph
New Update
भारत और पाकिस्तान के बीच फिर खेला जाएगा टेस्ट सीरीज?, MCG ने दिया मेजबानी का ऑफर

भारत और पाकिस्तान के बीच 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान खेले गए मैच की सफलता को देखते हुए मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCG) ने दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी करने में रुचि दिखाई है। इस संबंध में एमसीसी और विक्टोरिया सरकार ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से संपर्क किया है।

Advertisment

बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भारत और पाकिस्तान मैच की मेजबानी की थी और इस मैच में 90 हजार से अधिक दर्शक उपस्थित थे। इसको देखते हुए एमसीजी दोनों टीमों के बीच इसी ग्राउंड पर टेस्ट मैच कराना चाहती है।

स्टुअर्ट फॉक्स ने कही ये बातें

एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने एसईएन रेडियो से कहा, 'बिल्कुल, लगातार तीन टेस्ट मैच का आयोजन करना होगा शानदार होगा। हर बार यह दर्शकों से खचाखच भरा होगा। हमने इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत है। मैं जानता हूं कि विक्टोरिया सरकार ने भी बात की है। मैं जानता हूं कि व्यस्त कार्यक्रम के बीच यह बहुत जटिल है, इसलिए मुझे लगता है कि शायद यही बड़ी चुनौती है।'

उन्होंने आगे कहा, “उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय बोर्ड से बात करेगा और इसके लिए जोर देता रहेगा। जब आप दुनिया भर के कुछ स्टेडियमों को खाली देखते हैं, तो मुझे लगता है कि एक पूरा भरा स्टेडियम और वहां का माहौल खेल के लिए बेहतर होगा।"

Advertisment

15 साल पहले दोनों टीमों के बीच हुआ टेस्ट मैच

आपको बता दें कि आखिरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच 15 साल पहले 2007 में बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। मेजबान भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में 6 विकेट से जीत के दम पर तीन मैचों की सीरीज 1-0 के अंतर से जीती थी।

पूर्व भारतीय कप्तान और बल्लेबाज सौरव गांगुली प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुने गए थे। उन्होंने सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए थे।

General News India Cricket News Test cricket Pakistan Babar Azam Rohit Sharma