दिनेश कार्तिक को भारतीय फैंस से पड़ने वाली थी गालियां, लेकिन अश्विन ने बचाया; देखें वीडियो

दिनेश कार्तिक ने भारत-पाकिस्तान मैच में अपना विकेट आखिरी ओवर में खोया था जब टीम को 2 रनों की जरूरत थी। लेकिन वह आउट हो गए थे...

author-image
Manoj Kumar
New Update
दिनेश कार्तिक रविचंद्रन अश्विन

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम के सुपरस्टार विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान पर एक प्रसिद्ध जीत दर्ज की। भारत को जीत के लिए अंतिम गेंद में 1 रन चाहिए था और वह आखिरी रन रविचंद्रन अश्विन ने लगाया। उन्होंने गेंद को मिड-ऑन फील्डर के ऊपर से मारा था, और फिर 1 रन के लिए दौड़ पड़े थे। जैसे ही दोनों ने 1 रन पूरा किया, उन्होंने शानदार अंदाज में जश्न मनाया।

दिनेश कार्तिक हो गए थे आउट

Advertisment

अश्विन तब बल्लेबाजी करने आए थे जब भारत को अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रनों की जरूरत थी और दिनेश कार्तिक आउट हो गए थे। इसके बाद ऐसे तनावपूर्ण स्थिति में अश्विन स्ट्राइकर छोर पर आए। हालांकि उन्होंने अपने दिमाग का बेहतरीन इस्तेमाल किया। उन्होंने मोहम्मद नवाज की गेंद को छोड़ दिया जो लेग साइड जा रही थी। यह एक वाइड गेंद साबित हुई, जिसका मतलब यह हुआ की भारत को अब बस 1 गेंद पर 1 रनों की जरूरत थी। लेकिन यह जीतना आसान लग रहा था वैसा था नहीं। लेकिन अश्विन ने अगली गेंद पर नवाज को मिड-ऑन के ऊपर से मारा और भारत को जीत दर्ज करने में मदद की।

यह भी पढ़ें रोहित शर्मा को क्यों चाहिए इज्जत?

मंगलवार को इंडियन क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने टीम इंडिया के सिडनी से मेलबर्न के लिए रवाना होने का एक वीडियो पोस्ट किया जहां वे गुरुवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलेंगे। वीडियो में दिनेश कार्तिक ने अश्विन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'कल मुझे बचाने के लिए शुक्रिया।"

दिनेश कार्तिक के ऐसा कहने का मतलब इसलिए था क्योंकि वह जानते हैं की अगर भारत मैच हार जाता तो भारतीय टीम उन्हें ही कोसते और उनकी आलोचना करते। क्योंकि टीम में उन्हें फिनिशर के तौर पर रखा गया है और वह बिना कुछ बड़ा स्कोर किए आउट हो गए।

Advertisment

Hello Sydney 👋

We are here for our 2⃣nd game of the
#T20WorldCup! 👏 👏#TeamIndiapic.twitter.com/96toEZzvqe

— BCCI (@BCCI) October 25, 2022 देखें वीडियो 

भारत-पाकिस्तान मैच

इस मैच के आखिरी ओवर ने सभी की धड़कने बढ़ा दी थी। आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज ने हार्दिक और दिनेश कार्तिक का विकेट लिया था, लेकिन उन्होंने कोहली को एक नो बॉल फेंकी, जिसकी कीमत पाकिस्तान को हार से चुकानी पड़ी।

Advertisment
विराट कोहली ने भी अश्विन के इस स्मार्ट मूव की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि, "मैंने अश्विन को कवर के ऊपर से मारने के लिए कहा था, लेकिन उस टाइम अश्विन ने दिमाग के ऊपर दिमाग लगाया।
Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup Dinesh Karthik Ravichandran Ashwin