#ThankYouDhawan हुआ ट्विटर पर ट्रेंड, शिखर धवन ने खराब पारी के बाद लिया संन्यास!

#ThankYouDhawan: IND vs BAN शिखर धवन और ईशान किशन पारी की शुरुआत करने आए। लेकिन धवन (Thank You Dhawan) ने इस मैच में भी फैंस को...

author-image
Manoj Kumar
New Update
शिखर धवन #ThankYouDhawan: शिखर धवन IND vs BAN thank you dhawan

Shikhar Dhawan ( Image Credit: Twitter)

#ThankYouDhawan: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने पिछले 2 वनडे मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है, हालांकि भारत जरूरत चाहेगा की वह इस मैच को जीतकर एक शर्मनाक हार से बच जाए।

Advertisment

बात करें मैच की तो बांग्लादेश (IND vs BAN) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हुए हैं क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। वहीं, दीपक चाहर भी चोटिल होने के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए टीम में केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है और ईशान किशन रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किए गए हैं।

भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी शिखर धवन (Thank You Dhawan) और ईशान किशन को मिली। लेकिन धवन ने इस मैच में भी फैंस को निराश किया। पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर धवन आउट हो गए। उस समय टीम का स्कोर 15 रन था जिसमें धवन ने 3 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 8 गेंदें खेलीं और 37.50 की स्ट्राइक रेट से 3 रन बनाए।

बांग्लादेश के खिलाफ इस दौरे में धवन ने पहले वनडे में 17 गेंदों में 7 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे वनडे में उनके बल्ले से केवल 8 रन ही आए। यानि धवन ने इन 3 मैचों में 18 रन बनाए। बात करें धवन के फॉर्म की तो उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान वनडे सीरीज खेला था। धवन को उस सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment

#ThankYouDhawan: फैंस हैं शिखर धवन से बेहद निराश

धवन की एक और खराब पारी को देखकर ट्विटर पर उनके फैंस उन्हें बेहद ट्रोल कर रहे हैं। कुछ कह रहें की उन्हें अब संन्यास ले लेना चाहिए। इसके साथ ही फैंस ने  #ThankYouDhawan ट्रेंड कर दिया है। फैंस का कहना है की धवन अब बूढ़े हो गए हैं इसलिए उन्हें अब संन्यास दे दिया जाए।

आइए देखें Thank You Dhawan पर फैंस का रिएक्शन

Advertisment

 

 IND vs BAN : ईशान किशन और कोहली ने संभाली पारी

मैच की बात करें तो 17 ओवर के अंत में टीम इंडिया 1 विकेट के नुकसान पर 103 रन के स्कोर पर है। ईशान किशन फिलहाल 66 गेंदों में 75 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं कोहली 28 गेंदों में 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

General News India Cricket News BAN vs IND Shikhar Dhawan Bangladesh vs India 2022