पहले एशेज टेस्ट जीत के घमंड में चूर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इंग्लिश खिलाड़ी को लेकर की शर्मनाक टिप्पणी, स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया करारा जवाब

टेस्ट क्रिकेट को मजेदार बनाने के लिए बैजबॉल तरीके से खेल रही इंग्लिश टीम को एजबेस्टन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में मुंह की खानी पड़ी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Stuart Broad

Stuart Broad

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून से 20 जून तक बर्मिंघम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन 2 विकेट से जीतकर पांच मैचों की इस ऐतिहासिक सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि, आखिरी दिन के आखिरी सेशन में भी जीतने वाली टीम के बारे में कुछ भी कहना काफी मुश्किल था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टीम को जीत दिलाकर इंग्लिश फैंस की बोलती बंद कर दी।

Advertisment

सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के स्टार पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सकें। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पहले एशेज मुकाबले में मिली जीत के बाद इंग्लिश गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को लेकर एक शर्मनाक टिप्पणी की है, जिस पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने मजेदार चुटकी लेकर सभी को चौंका दिया।

ओली रॉबिन्सन को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बताया नंबर-1 विलेन

पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट को मजेदार बनाने के लिए बैजबॉल तरीके से खेल रही इंग्लिश टीम को एजबेस्टन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में मुंह की खाते हुए दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, मुकाबले में इंग्लिश टीम के लिए तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह विकेट चटकाए। मगर ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा ओली रॉबिन्सन ने परेशान किया था, रॉबिन्सन ने शतकीय पारी खेलने वाले उस्मान ख्वाजा को दोनों पारियों में पवेलियन भेजकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद सातवें आसमान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ओली रॉबिन्सन को लेकर भद्दी टिप्पणी करते हुए लिखा, 'नंबर-1 विलेन ओली रॉबिन्सन को उस्मान ख्वाजा को अपशब्दों के साथ भेजने से अपने भाग्य का पता चल गया है।'' लेकिन, इसके जवाब में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिखा, 'नंबर-1 विलेन? यह टैग मेरे पास था, क्या मैनें इसे खो दिया है? ये मेरे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।'

Advertisment

बता दें कि पहले कई बार ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने स्टुअर्ट ब्रॉड को भी नंबर-1 विलेन कहा था, उसी बात पर चुटकी लेते हुए इंग्लिश गेंदबाज ने मजे लिए। अब ब्रॉड का यह जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर फैंस ने कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं।

यहां देखिए वायरल पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन

Test cricket Australia Cricket News General News England Stuart Broad Ashes 2023 Ashes