Advertisment

बैंगलार के खिलाड़ी ने एक ओवर में लगातार ठोके पांच छक्के, फैंस बोले- 'रिंकू सिंह का तगड़ा फैन लगता है'

आईपीएल 2023 के लिए बैंगलोर ने 3.2 करोड़ की कीमत देकर विल जैक्स को टीम शामिल किया था, लेकिन लीग शुरू होने से पहले ही वह चोटिल हो गए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Will Jacks against Middlesex, T20 Blast

Will Jacks against Middlesex, T20 Blast

आईपीएल के 16वें सीजन में कोलकाता के शानदार फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ यश दयाल के आखिरी ओवर में पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़कर क्रिकेट जगत में जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। ऐसा ही कारनामा आईपीएल में बैंगलोर का हिस्सा रहे इंग्लिश बल्लेबाज विल जैक्स ने इंग्लैंड में खेली जा रही टी-20 ब्लास्ट लीग में किया है। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस ने कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं।

Advertisment

विल जैक्स ने टी-20 ब्लॉस्ट लीग में दोहराया रिंकू सिंह का कारनामा

आईपीएल 2023 के लिए बैंगलोर ने 3.2 करोड़ की कीमत देकर विल जैक्स को टीम शामिल किया था, लेकिन लीग शुरू होने से पहले ही वह चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और माइकल ब्रेसवेल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया।

वहीं, अब विल जैक्स रिकवर कर चुके हैं और टी-20  ब्लास्ट में सरे के लिए बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मिडलसेक्स के खिलाफ हुए एक मुकाबले में एक ही ओवर में पांच छक्के जड़कर चारों ओर धूम मचा दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisment

दरअसल, 22 जून को ओवल के केनिंगटन मैदान में सरे और मिडिलसेक्स के बीच मैच खेला गया। स्टीफन एस्किनाजी की कप्तानी वाली मिडिलसेक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मिडिलसेक्स का यह सीजन अब तक बेहद खराब रहा है। टीम को अब तक खेले गए सभी 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐले में इस मुकाबले में मिडिलसेक्स को हर हाल में जीत की तलाश थी।

सरे के लिए विल जैक्स और लॉरी एवंस बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12.4 ओवर में 177 रन बना लिए। लॉरी एवंस ने 37 गेंदों पर 85 रन बनाए। जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल थे। लेकिन जैक्स ने हैरतअंगेज पारी खेली और 45 गेंदों पर 96 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल थे। उन सात छक्कों में से पांच लगातार पारी के 11वें ओवर में आए। हालांकि, मुकाबले में सरे को फिर भी हार का सामना करना पड़ा।

यहां देखिए वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

T20-2023 Cricket News England Twitter Reactions