Advertisment

जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान! जानें IPL 2023 में कब खेलेंगे?

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अपडेट देते हुए भरोसा जताया हैं कि बुमराह वर्ल्डकप से पहले फिट हो जाएंगे और मेगा...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jasprit Bumrah (Image Credit Twitter)

Jasprit Bumrah (Image Credit Twitter)

IPL 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह साल काफी महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम को इस साल टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से लेकर एशिया कप और साल के अंत में वर्ल्डकप भी खेलना है। इतने महत्वपूर्ण मैचों में जीत के लिए भारतीय टीम को खूब मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन फिलहाल भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता चोटिल खिलाड़ी हैं। फैन्स से लेकर टीम मैनेजमेंट इन चोटिल खिलाड़ियों की वापसी को लेकर उत्साहित है। हालांकि साल के अंत में भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्डकप को लेकर भारतीय फैन्स के लिए खुश खबरी आई है। बुमराह भारतीय जर्सी में फिर नजर आ सकते है।

Advertisment

वर्ल्डकप में वापसी कर पाएंगे बुमराह ?

इस वक्त भारतीय फैन्स के लिए सबसे बड़ा सवाल यहीं है कि बुमराह वर्ल्डकप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं? इस सवाल पर इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने प्रतिक्रिया दी है। इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने बुमराह की फिटनेस पर अपडेट देते हुए भरोसा जताया है कि बुमराह वर्ल्डकप से पहले फिट हो जाएंगे और मेगा टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा होंगें। बता दें कि जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहें है। इस चोट की वजह से बुमराह पहले ही आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। हालांकि सितंबर 2022 से बुमराह चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर है।

चोट के कारण बुमराह एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे। बुमराह की क्राइस्टचर्च में सर्जरी हुई है। अब इस सर्जरी की वजह से वो छह महीने तक मैदान में वापसी नहीं कर पाएंगे। कप्तान रोहित शर्मा भी जसप्रीत बुमराह की चोट के बारे में कई बार बात कर चुके हैं। हाल ही में बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल के मुकाबले के बाद रोहित ने कहा था कि उन्हें बिना बुमराह के बिना खेलने की आदत पड़ चुकी है। रोहित शर्मा के मुताबिक बुमराह काफी समय से नहीं खेल रहे हैं और इंडियन टीम ने उस हिसाब से अपने आपको ढाल लिया है।

Test cricket T20-2023 Cricket News India Jasprit Bumrah INDIAN PREMIER LEAGUE 2023