हार्दिक पांड्या से कप्तानी ली गई वापस, अब कभी नहीं बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान, सामने आई बड़ी वजह!

इंडियन क्रिकेट बोर्ड आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए हार्दिक पांड्या को आराम देना चाहता है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IND vs WI 1st T20 हार्दिक पांडया Hardik Pandya (Image Credit: Twitter) ind vs aus

हार्दिक पांडया Hardik Pandya (Image Credit: Twitter)

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर गई है। जहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisment

13 अगस्त को भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो जाएगा। उसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जाएगी। इस बीच मीडिया में खबर आ रही है कि आगामी आयरलैंड दौरे पर भारतीय टी-20 के कप्तान हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर किया जा सकता है।

आयरलैंड दौरे के लिए टीम से बाहर हुए हार्दिक पांड्या

पिछले दिनों मीडिया में खबरें आई थी कि आगामी आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के नामों पर टी-20 टीम में शामिल किए जाने विचार नहीं किया जा रहा है। उनकी जगह चनयकर्ता युवा खिलाड़ियों को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से अभी से ही तैयार करने की योजना बना रहे हैं। वहीं रहीं टीम की अगुवाई की बात तो पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से ही बोर्ड ने हार्दिक पांड्या को टी-20 टीम की कप्तानी सौंप रखी है।

आयरलैंड दौरे पर भी उनके नाम की खबरे मीडिया में पिछले दिनों आई थी। लेकिन इस बीच न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट ने आयरलैंड दौरे के हवाले से कुछ बड़े दावे किए है। रिपोर्ट के मुताबिक आगामी आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या को भारतीय टी-20 में शामिल नहीं किया जाएगा। क्योंकि इंडियन क्रिकेट बोर्ड आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए हार्दिक पांड्या को आराम देना चाहता है। ताकि दोनों मेगा टूर्नामेंटों में हार्दिक पांड्या अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में योगदान दे सके।

Advertisment

बता दें कि हार्दिक पांड्या का बतौर टी-20 कप्तान रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक केवल 11 मैच खेले हैं। जिनमें से भारत को 8 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच टाई हुआ है।

यहां देखिए फैंस का रिएक्शन

T20-2023 Cricket News India Hardik Pandya Ireland Ireland vs India 2023