Advertisment

पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी, सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाक ने बांग्लादेश को में चटाई धूल!

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला मेहमान टीम का भारी पड़ा। बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ASIA CUP 2023 PAK VS BANG

ASIA CUP 2023 PAK VS BANG

पाकिस्तान की मेजबानी में 30 अगस्त से खेले जा रहे एशिया कप 2023 में 6 सितंबर को लहौर के गद्दाफी स्टेडिमय में सुपर-4 का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। खेले गए इस लो स्कोरिंग मुकाबले में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 63 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। पाकिस्तान के लिए लाजवाब गेंदबाजी करवाने वाले तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Advertisment

 

तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने दर्ज की बड़ी जीत

अब तक एशिया कप 2023  में खेले गए पाकिस्तान के मुकाबलों में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। भारत से लेकर बांग्लादेश तक सभी टीमोंं के बल्लेबाज पाकिस्तानी पेस अटेक के सामने संघर्ष करते नजर आए। बीते दिन यानी 6 सितंबर से एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है। सुपर-4 का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 6 सितंबर को दोपहर तीन बजे से खेला गया।

Advertisment

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला मेहमान टीम का भारी पड़ा। बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले मेहदी हसन मिराज बिना खाता खोले नसीम शाह का शिकार बने। इसके बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के सामने पस्त नजर आए बांग्लादेशी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए।

मेहमान टीम ने शुरुआती दस ओवरों में चार विकेट गंवा दिए थे। हालांकि कप्तान शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम ने क्रमश: 53 और 64 रनों की शानदार पारियां खेलकर बांग्लादेश की लड़खड़ाती पारी को संभाला। दोनोंं बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों की बदौलत बांग्लादेश 38.4 ओवरों में 193 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में कामयाब हुई। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए।

जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत औसत रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमान 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि दूसरे छोर पर खड़े इमाम उल हक ने 78 रनों की गजब की पारी खेलकर पाकिस्तान को सुपर-4 के पहले मुकाबले में आसानी से जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान अपना अगला सुपर-4 मुकाबला 10 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलती नजर आएगी।

Advertisment

 

पाकिस्तान की शानदार जीत पर फैंस के मेजदार रिएक्शन

 

T20-2023 Asia Cup 2023 Bangladesh Babar Azam Pakistan