Advertisment

अबू धाबी टी-10: द चेन्नई ब्रेव्स, वेन्यू, दिनांक, समय & पीडीएफ डाउनलोड

अबू धाबी टी-10 लीग के सीजन 5 में एक नई टीम की एंट्री हुई है, जो द चेन्नई ब्रेव्स हैं। इनकी कप्तानी पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान करेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
The Chennai Braves captain Yusuf Pathan sweating at nets. (Photo Source: The Chennai Braves Instagram)

The Chennai Braves captain Yusuf Pathan sweating at nets. (Photo Source: The Chennai Braves Instagram)

अबू धाबी टी-10 लीग के पांचवें सीजन में कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं, साथ ही इसका रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। इस बार टी-10 लीग में एक नई टीम खेलेगी, जिसका नाम द चेन्नई ब्रेव्स है। इस टीम की अगर बात की जाए तो ब्रेव्स ने पूर्व भारतीय विस्फोटक हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान को अपना कप्तान और आइकॉन खिलाड़ी घोषित किया है। पठान के अलावा टीम में रवि बोपारा, मोहम्मद शहजाद और भानुका राजपक्षा के रूप में शानदार इंटरनेशनल बल्लेबाज मौजूद हैं।

Advertisment

वहीं, गेंदबाजी की बात की जाए तो मुनाफ पटेल, दासुन शनाका, कर्टिस कैम्फर के ऊपर टीम को किफायती गेंदबाजी और विकेट दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी। हालांकि, यह द चेन्नई ब्रेव्स का पहला सीजन है, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। उनकी टीम में तगड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनसे उन्हें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। टूर्नामेंट में द चेन्नई ब्रेव्स का पहला मुकाबला डेक्कन ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 20 नवंबर को होगा, जिसमें जीत दर्ज कर वह एक शानदार शुरुआत करना चाहेंगे।

यहां देखिए द चेन्नई ब्रेव्स का सीजन 5 के लिए शेड्यूल:

दिनांक मैच विवरण समय (IST)
20 नवंबर डेक्कन ग्लैडिएटर्स vs द चेन्नई ब्रेव्स 4 PM
21 नवंबर दिल्ली बुल्स vs द चेन्नई ब्रेव्स 6 PM
22 नवंबर द चेन्नई ब्रेव्स vs टीम अबू धाबी 8 PM
23 नवंबर बांग्ला टाइगर्स vs द चेन्नई ब्रेव्स 8 PM
24 नवंबर द चेन्नई ब्रेव्स vs नॉर्दन वॉरियर्स 8 PM
26 नवंबर द चेन्नई ब्रेव्स vs डेक्कन ग्लैडिएटर्स 8 PM
27 नवंबर द चेन्नई ब्रेव्स vs बांग्ला टाइगर्स 6 PM
28 नवंबर टीम अबू धाबी vs द चेन्नई ब्रेव्स 4 PM
29 नवंबर नॉर्दन वॉरियर्स vs द चेन्नई ब्रेव्स 8 PM
1 दिसंबर द चेन्नई ब्रेव्स vs दिल्ली बुल्स 8 PM
Advertisment

 

यहां देखिए द चेन्नई ब्रेव्स की टीम:

यूसुफ पठान (कप्तान), मुनाफ पटेल, दासुन शनाका, मोहम्मद शहजाद, रवि बोपारा, मार्क डेयल, धनंजय लक्षण, लक्ष्मण मांजरेकर, खालिद शाह, कर्टिस कैम्फर, एंजेलो परेरा, टियोन वेबस्टर, भानुका राजपक्षा, समीउल्लाह शिनवारी, रोमन वॉल्कर, टोबी अल्बर्ट।

Advertisment

यहां पर क्लिक करके चेन्नई ब्रेव्स के मैचों के शेड्यूल का पूरी पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।

Cricket News Abu Dhabi T10 League