भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम फील्ड के बाहर अच्छे दोस्त हैं। और हमेशा दोनों एक दूसरे की प्रशंसा करते रहते हैं। जब कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे थे तब बाबर आजम ने उनके समर्थन में ट्विटर पर पोस्ट भी शेयर किया था।
लेकिन सोशल मीडिया एक बवाल मचा हुआ जो आपकी भी दिमाग हिला कर रख देगा। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस सर पकड़ कर बैठ गए हैं। यह तस्वीर बाबर आजम और विराट कोहली के बचपन की तस्वीर है और इसमें दोनों एक जैसे लग रहे हैं। तस्वीर को देखें तो दोनों एक ही तरह की शर्ट पहने दिख रहे हैं।
इसपर एक ट्विटर यूजर ने यह कहा कि, दोनों कुम्भ के मेले में बिछड़े हुए भाई हैं।
लोग हैरान हैं कि बाबर और विराट कोहली की बचपन की तस्वीर में दोनों एक ही जैसे शर्ट कैसे पहने हैं। लेकिन बता दें कि शर्ट पूरी तरह से समान नहीं है, शर्ट का पैटर्न बस एक तरीके का है और कलर थोड़े से आपस में मिल रहे हैं।
How come, both babar & kohli are wearing the same shirts 😭
— Masab Aqeel Janjua (@MasabAqeelreal) September 27, 2022
That bowl cut 🥰 pic.twitter.com/85PYXR6tyA
फिलहाल बाबर आजम की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही हैं वहीं भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है। वहीं, बात करें विराट कोहली की तो वह पहले टी-20 में बस 3 रन बनाकर ही आउट हो गए थे।
एशिया कप में कोहली फॉर्म में लौटे हैं
विराट कोहली पिछले 3 सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी 71वें शतक के लिए काफी संघर्ष कर रहे थे। लेकिन लगभग 1000 से ज्यादा दिनों के बाद कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाया और फॉर्म में वापस लौट चुके हैं।
बात करें बाबर आजम की तो वह कुछ महीनों से रन के लिए संघर्ष कर रहे थे और उन्हें भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टी-20 सीरीज में उन्होंने अपने बल्ले से शतक जड़कर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।
अब यह जोड़ी 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर आमने-सामने होगी। एशिया कप में दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने आई थी जिसमें 1 मैच भारत ने तो दूसरा मैच पाकिस्तान ने जीता।