इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार शाम (18 नवंबर) को चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को मिली शर्मनाक हार के बाद बोर्ड ने उसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह कदम उठाया है।
गौरतलब है कि भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में शेर की तरह खेली थी लेकिन, सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार गई। सिर्फ वर्ल्ड कप नहीं, भारत सितंबर में 2022 एशिया कप के फाइनल में पहुंचने में भी असफल रहा, इसलिए इंडियन क्रिकेट बोर्ड से प्रबंधन में कुछ बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही थी।
कुछ लोगों ने चयन समिति में बदलाव की भी भविष्यवाणी की थी। क्योंकि भारत 2021 20-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंचने में विफल रहा था।
किन लोगों को बोर्ड ने किया 'फायर'
बता दें कि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा को दिसंबर 2020 में चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था, लेकिन भारतीय पुरुष टीम उनके शासनकाल के दौरान कुछ बड़ा नहीं कर पाई और हर बार निराश किया।
चेतन (उत्तर क्षेत्र) के अलावा हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र), अभय कुरुविला (पश्चिम क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) को भी बर्खास्त किया गया है, सभी सभी चयन समिति का हिस्सा थे।
सीनियर टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता को चार साल का कार्यकाल और संभावित विस्तार मिलता है, लेकिन इस समिति का कार्यकाल भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे कम कार्यकाल में से एक साबित हुआ। इंडियन क्रिकेट ने अब सीनियर पुरुष टीम के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं और इसके लिए आवेदन जमा करने की समय सीमा 28 नवंबर निर्धारित की है।
पता चला है कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने हाल में मुंबई में हुई बैठक में चयन समिति समेत प्रबंधन के साथ टीम इंडिया के समग्र विश्व कप प्रदर्शन की समीक्षा की। भारतीय क्रिकेट प्रशंसक आने वाले दिनों में इंडियन क्रिकेट बोर्ड से ऊपरी प्रबंधन (कप्तान और मुख्य कोच) में कुछ बड़े बदलावों की भी उम्मीद कर रहे हैं।