Advertisment

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में दीपक चाहर को देखते ही स्टेडियम में मौजूद फैंस ने लगाया यह नारा

चाहर ने जैसे ही मैदान में एंट्री ली तो वहां मौजूद दर्शकों ने CSK-CSK के नारे लगाने लगे और चाहर का स्वागत किया। चाहर ने भी हंसकर हाथ हिलाया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
रणजी ट्रॉफी के फाइनल में दीपक चाहर को देखते ही स्टेडियम में मौजूद फैंस ने लगाया यह नारा

शनिवार 25 जून को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच फिलहाल चल रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल के चौथे दिन में CSK के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने वहां पहुंचकर सभी दर्शकों को हैरान कर दिया। चाहर मैदान के किनारे चलते दिखे, अभी वह चोटिल हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

Advertisment

चाहर फरवरी में वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें NCA में इलाज के लिए भेज दिया गया था। इंडियन टी-20 लीग में चाहर दूसरे चरण में वापसी करने वाले थे लेकिन उन्हें दूसरी बार चोट लग गई और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इस चोट के कारण वह साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के स्क्वाड से भी बाहर रहे।

चाहर ने जैसे ही मैदान में एंट्री ली तो पूरी भीड़ CSK-CSK के नारे लगाने लगी और चाहर का स्वागत किया। भीड़ को ऐसे उत्साहित देखकर चाहर ने मुस्कुराते हुए फैंस को हाथ हिलाया।

यहाँ देखें वीडियो-

Advertisment

भारतीय टीम के इस स्टार गेंदबाज ने आखिरी बार फरवरी 2022 में मैच खेला था। चाहर के मौजूद ना होने पर BCCI ने अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक जैसे गेंदबाजों को पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में उतारा था। हालांकि दोनों गेंदबाजों को खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन भारत के आगामी आयरलैंड टूर के लिए इन दोनों नए गेंदबाजों को नीली जर्सी मिलने की पूरी उम्मीद है।

मुंबई और मध्य प्रदेश का रणजी ट्रॉफी के फाइनल में कड़ा मुकाबला हो रहा है 

रणजी ट्रॉफी फाइनल की बात करें तो मुंबई के खिलाड़ी इस बार अपनी 42वीं जीत दर्ज करने के लिए कड़ा मुकाबला कर रहे वहीं, मध्य प्रदेश की टीम अपनी पहली ट्रॉफी पर जीत पाने के लिए पूरा दम लगा रही है। सरफराज खान के शानदार शतकीय पारी ने पृथ्वी शॉ की टीम मुंबई की पूरी विकेट गिरने तक 374 रन के अच्छे मुकाम पर लाके खड़ा किया, मैच में मध्य प्रदेश ने अच्छी गेंदबाजी दिखाई।

इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और ओपनिंग करने आए यश दुबे और शुभम शर्मा ने शतक जड़ें, रजत पाटीदार ने भी एक शानदार शतकीय पारी खेली और मध्य प्रदेश को मैच में अच्छी पकड़ दिलाई। इन तीनों के शानदार शतक के बाद मध्य प्रदेश का स्कोर 500 के पार पहुँच गया। जिसके बाद मध्य प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में 536 के स्कोर पर जाकर सिमटी।

General News Deepak Chahar India Domestic Cricket