एक महीने के आराम के बाद जुलाई में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। जहां इसे वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं। वहीं हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को मिली करारी हार के बाद अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।
इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देकर सभी को चौंका दिया। इस बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टीम के ऐलान के बाद कई बातों पर सवाल खड़े करते हुए भारतीय टीम की उपकप्तानी को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दिया है।
सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल और अक्षर पटेल को लेकर दिया बड़ा बयान
इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। टेस्ट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका दिया गया है। वहीं आईपीएल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी शानदार बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे को बतौर उपकप्तान टीम में शामिल किया गया है।
इस बीच सुनील गावस्कर ने मीडिया से बात करते हुए भारतीय टीम की उपकप्तानी पर सवाल खड़े किए। गावस्कर ने भारतीय टीम की उपकप्तानी को लेकर कहा कि मेरे हिसाब से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल या ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को टेस्ट टीम की उपकप्तानी देनी चाहिए थी। क्योंकि अक्षर बेहद शानदार खिलाड़ी हैं, वह हर मैच में बेहतर होता जाता है। उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी देना उन्हें सोचने पर मजबूर करेगी। इस तरह मेरी नजर में भारतीय टीम की उपकप्तानी के ये दो उम्मीदवार हैं।
गौरतलब है कि अश्विन और जडेजा की मौजूदगी में अक्षर पटेल को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ी मुश्किल से मौका मिलता है। जिसके बाद भी सुनील गावस्कर ने उपकप्तानी के लिए अक्षर पटेल का नाम लिया है।
यहां देखिए गावस्कर के बयान पर फैंस के रिएक्शन
Bhai nhi jaiswal ki hi de dena tha na
— Pranav Agrawal (@PranavA50782909) June 24, 2023
Effects of having too much gutka.
— Arka (@ARKA0432) June 24, 2023
Sunny ji Haar cheez main aapki टिप्पणी zaroorat nii hain ji.. aab aap retirement le lo aapke commentry se
— Sai Kiran (@Kiran20933891) June 24, 2023
Reality is we don't have such contendor
— Krish Madhotra (@KrishMadhotra) June 24, 2023
Yeh buddhha beech me bahot bolta hai!
— Aquib ⚡ (@aquib_siddiquii) June 24, 2023
Time ke saath saath buddhi bhi bharast ho jaati hai
— Shashi Ranjan (@RanajnShashi) June 24, 2023
Bechare budhe ho gye hain.
— ThakurSahab👑 (@ThakurAPSChauha) June 24, 2023
Pagla Gaya hai.
— Valyou Investing (@ValyouInvesting) June 24, 2023
Definitely not when Rahane is in Team
— MANI RATNAM (@mani_suram) June 24, 2023
Right opinion by first batting legend of India, Sooner or Later Shubman Gill will become captain of Team India🔥
— Shubman Gang (@ShubmanGang) June 24, 2023