भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 4 दिसंबर को खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत को 1 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 186 रन पर ढेर हो गई। लेकिन मिराज की पारी ने बांग्लादेश को 46वें ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत का टॉप ऑर्डर हुआ फेल
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और शिखर धवन (7) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद शाकिब अल हसन ने 11वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। रोहित 27 रन और कोहली 9 रन बनाकर आउट हो गए।
टीम इंडिया ने 92 के स्कोर पर अपने शीर्ष के चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। हालांकि, केएल राहुल एक छोर से टिके रहे, लेकिन अन्य बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सके। भारत की पूरी टीम 186 रनों पर ऑलआउट हो गई। केएल राहुल ने भारत के लिए 73 रनों की पारी खेली।
हालांकि बांग्लादेश की पारी के समय 29 वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिससे फैंस अपनी आंखे नहीं हटा सके। दरअसल, विराट कोहली ने स्टंप्स पर निशाना साधा और मुशफिकुर रहीम को आंखे दिखाई।
देखें विराट कोहली का यह वीडियो
That moment between @imVkohli and @mushfiqur15 Love the competitiveness #BANvIND pic.twitter.com/atTs0KG5DV
— Aditya Kukalyekar (@adikukalyekar) December 4, 2022
वीडियो की बात करें तो अक्सर फील्ड पर ऐसी चीजें होती हैं जब खिलाड़ी एक दूसरे को आंखे दिखाते हैं ताकि सामने वाले खिलाड़ी का दबाव पड़े और वह तनाव में या गुस्से में कोई गलत शॉट खेले जिससे दूसरी टीम को फायदा मिले। ऐसा ही कुछ कोहली भी करना चाहते थे। लेकिन रहीम ने इसपर कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी।
वहीं, एक ट्विटर यूजर ने मजाक में कोहली को कहा "आँख दिखाता है..." यहाँ देखें ट्वीट
" aankh dikhata hai madharjaat" Bangladeshi fans to virat kohli when he angrily stare Mushfiqur rahim#Bangladesh #INDvsBAN #ViratKohli pic.twitter.com/lqlhEtRVPm
— Cricket Updates (@Cricket23002283) December 5, 2022
मैच की बात करें तो मुकाबला भारत के पक्ष में था, जब 136 के स्कोर पर बांग्लादेश ने 9 विकेट खो दिए थे। हालांकि, मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश को मैच में बनाए रखा। इस बीच 155 के स्कोर पर केएल राहुल ने मेहदी हसन मिराज का महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिया, जो टीम इंडिया की हार का कारण बना। हसन ने 39 गेंदों में नाबाद 38 रनों की पारी खेली और बांग्लादेश को रोमांचक जीत दिलाई।