Advertisment

ENG vs NZ 1st Test: शेन वॉर्न की याद में 23 ओवर के बाद 23 सेकेंड के लिए खेल रुका

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस समय तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच में लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shane Warne. (Photo Source: Twitter)

Shane Warne. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस समय तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। गुरुवार को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टीम की खराब शुरुआत हुई।

Advertisment

दूसरी तरफ इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने बतौर कप्तान अपने कार्यकाल की अच्छी शुरुआत की। टीम में वापसी करने वाले जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड को शुरुआती सफलता दिलाई। एंडरसन ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर विल यंग का विकेट हासिल किया और फिर अपने अगले ही ओवर में टॉम लैथम (1) को भी पवेलियन भेजा।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 8वें ओवर में डेवोन कॉनवे को आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। इंग्लैंड के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए मैथ्यू पॉट्स ने केन विलियमसन (2) को 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। पहले 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 12 रन पर 4 विकेट हो गया।

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और मैथ्यू पॉट्स ने 18वें ओवर में डैरेल मिचल (13) के रूप में न्यूजीलैंड को पांचवा झटका दिया। फिर 22वें ओवर में टॉम ब्लंडेल (14) को आउट कर पॉट्स ने अपनी तीसरी सफलता हासिल की। न्यूजीलैंड की टीम पहले दिन लंच के समय 39 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी।

Advertisment

23 ओवर के बाद 23 सेकंड के लिए खेल रुका

इस दौरान 23वां पूरा होने के बाद महान गेंदबाज शेन वार्न की याद में 23 सेकेंड के लिए खेल रुका। सभी दर्शक और खिलाड़ियों ने खड़े होकर शेन वार्न को श्रद्धांजलि दी। दोबारा खेल शुरू होने से पहले सभी ने वार्न की याद में 23 सेकेंड तक तालियां बजाई। शेन वार्न की जर्सी का नंबर 23 था। ऐसे में इस विशेष नंबर के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने भी इस भावुक लम्हे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "23 ओवर के बाद महान शेन वार्न की याद में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ 23 सेकेंड के लिए खेल रुक जाता है।"

यहां देखिए वीडियो-

 

Test cricket Cricket News General News England New Zealand Kane Williamson Ben Stokes England vs New Zealand 2022