/sky247-hindi/media/post_banners/hKPf1vXXzY941hdDiCYt.png)
Charu Sharma
भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में खेले जाने वाले क्रिकेट लीग लंका प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के चौथे सीजन का आगाज कुछ दिनों में होने वाला है। जिसके लिए दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की पहली नीलामी 14 जून से होने वाली है। गौरतलब हैं कि लंका प्रीमियर लीग के तीन सीजनों का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। अब अगला सीजन कुछ दिनों में शुरु करने की जमकर तैयारी चल रही है। इस बीच खबर आई हैं कि भारत के जाने-माने कमेंटेटर और क्विजमास्टर चारु शर्मा अगले हफ्ते लंका प्रीमियर लीग के लिए नीलामीकर्ता होंगे। टूर्नामेंट निदेशक समांथा डोडानवेला ने इस बात का खुलासा किया है।
लंका प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी करते नजर आएंगे चारु शर्मा
आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान ह्यूज एडमीड्स बेहोश होकर स्टेज पर गिर गए थे। उस समय उनकी जगह नीलामी पूरी करवाने वाले भारतीय नीलामीकर्ता चारु शर्मा आए थे। अब पड़ोसी देश ने लंका प्रीमियर लीग में नीलामी के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि लगभग 500 क्रिकेटरों ने इस सीजन में LPL खेलने के लिए रुचि दिखाई है। हम 140 विदेशी खिलाड़ियों सहित लगभग 300 खिलाड़ियों के लिए नीलामी आयोजित करने की उम्मीद करते हैं।'
गौरतलब है कि चारु शर्मा एक पेशेवर नीलामीकर्ता हैं। बेंगलुरू की बिड एण्ड हैमर आर्ट गैलरी में उन्होंने कई नीलामियां कराई हैं। चारू कहते हैं कि नीलामी करना उनका पेशा है। सभी नीलामियां एक ही तरह की होती हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि बाकी नीलामी छोटे स्तर की होती हैं, पहले आईपीएल और अब LPL मेरे लिए एक बहुत बड़ा मंच हैं। इसके साथ ही चारु शर्मा टेलीविजन पर विशेषकर क्रिकेट और कबड्डी लीगों में बतौर प्रजेंटर नजर आते हैं। उन्हें टेलीविजन पर क्विज मास्टर के रूप में भी में भी काम कर रखा है।
30 जुलाई से होगी LPL 2023 की शुरुआत
श्रीलंका में खेले जाने वाले इस लीग का चौथा संस्करण 30 जुलाई से 20 अगस्त, 2023 तक आयोजित होगा। इस आयोजन में पांच फ्रेंचाइजी टीमें शामिल होंगी। इस बीच, पाकिस्तानी कप्तान पहली बार लीग में भाग लेते हुए कोलंबो स्ट्राइकर्स में अपने हमवतन नसीम शाह के साथ नजर आएंगे।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)