भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया मीरपुर टेस्ट उतार-चढ़ाव से भरा रहा। ढाका की टर्फ पिच पर चौथे दिन बांग्लादेशी स्पिनर्स के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने जुझारू पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज -2-0 से अपने नाम किया। अश्विन ने नाबाद 42 रन बनाए, जबकि अय्यर 29 रन बनाकर नाबाद लौटे।
बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी।, क्योंकि तीसरे दिन 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया बैकफुट पर थी। उसने महज 45 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। पवेलियन लौटने वाले शीर्ष के चारों बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।
तीसरे दिन भारत ने 45 पर गंवाए 4 विकेट
चौथे दिन भारत को जीत के लिए 100 रन चाहिए थे और स्कोर 45/4 के आगे बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल और नाइट वाचमैन जयदेव उनादकट उतरे। टीम अपने कल के स्कोर में 11 रन जोड़ पाई थी कि शाकिब अल हसन ने उनादकट को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद ऋषभ पंत एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे।
वह सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल भी 74 के कुल स्कोर पर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने। उन्होंने चार चौके की मदद से 34 रन बनाए। अंत में श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन के बीच एच महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
दोनों बल्लेबाजों ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों के हर संभव कोशिश को नाकाम कर दिया। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को 3 विकेट से जीत दिलाई।
अश्विन बने प्लेयर ऑफ द मैच
इससे पहले बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 227 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 314 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस प्रकार उसे 87 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने लिटन दास और युवा सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत कुल 231 रन बनाए।
लिटन दास ने जहां 73 रनों की पारी खेली, वहीं जाकिर हसन ने 51 रन बनाए। दोनों ने अहम पारियां खेलकर बांग्लादेश को दूसरी पारी में संघर्षपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इस तरह भारत को 145 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम लड़खड़ा गई। हालांकि अंत में टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन और श्रेयर अय्यर की अहम पारियों की बदौलत लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रही।
अश्विन को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा को प्लेयर द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। मैच के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। उन्होंने अश्विन और अय्यर की पारी की सराहना की।
यहां देखें फैन्स का रिएक्शन
The scientist did it. Somehow got this one. Brilliant innings from Ashwin and wonderful partnership with Shreyas Iyer. pic.twitter.com/TGBn29M7Cg
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 25, 2022
This is memorable win for India. From 71-7 Ashwin and Shreyas Iyer pulled it back for Team India. ♥️#INDvsBAN pic.twitter.com/fIx8yRPyS1
— Bicky Mandal 🇮🇳 (@bickymandal_) December 25, 2022
@ashwinravi99 टेस्ट क्रिकेट में भारत के संकटमोचन है. #BANvIND #Rashwin
— Hemraj Singh Chauhan (@Hemrajeditorji) December 25, 2022
From 74/7 to 145/7 in 4th innings💥
— ♔.. ஆஃப்கான் ..♔ (@iam_AKfan) December 25, 2022
The Heroes👑❣️ #Ashwin #Shreyas pic.twitter.com/YYf5h0w2hA
Still MVP in test cricket. @ashwinravi99
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 25, 2022
#TestCricket#BANvIND #INDvsBAN #Ashwin
— Beb_ra (@bebra_07) December 25, 2022
Nice batting display from Ashwin
A good choice for Test captaincy pic.twitter.com/AEEE3ANWRj
Well played Iyer & Ashwin
— ༒☠︎𓆩ᗪℯ𝓿ꪱ͛ł𓆪☠︎༒ (@Devil_Prince1) December 25, 2022
Congratulations #India #INDvsBAN
Congratulations #TeamIndia on winning the series. Bangladesh spinners put India in a spot but @ashwinravi99 & @ShreyasIyer15 batted really well to take India to victory!#BANvIND pic.twitter.com/ypnofNgSIG
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 25, 2022
These knocks of 42*, 29*, and 34 by @ashwinravi99, @ShreyasIyer15, and @akshar2026 might be small in number, but they're huge in stature! Congratulations India on winning the series 👏🏽 Well played to Bangladesh too, gave India proper scare! #BANvIND pic.twitter.com/x30h7WUliW
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 25, 2022
Ashwin anna Mass ❤️🔥 #INDvBAN pic.twitter.com/ofdAe2ncK6
— ☄𝙑𝙖𝙢𝙨𝙞☄ (@Vamci147) December 25, 2022