'द हीरोज', बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अश्विन-अय्यर की जोड़ी ने भारत को दिलाई जीत, 2-0 से सीरीज किया अपने नाम

दूसरे टेस्ट में बांग्लादेशी स्पिनर्स के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने जुझारू पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
'द हीरोज', बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अश्विन-अय्यर की जोड़ी ने भारत को दिलाई जीत, 2-0 से सीरीज किया अपने नाम

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया मीरपुर टेस्ट उतार-चढ़ाव से भरा रहा। ढाका की टर्फ पिच पर चौथे दिन बांग्लादेशी स्पिनर्स के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने जुझारू पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज -2-0 से अपने नाम किया। अश्विन ने नाबाद 42 रन बनाए, जबकि अय्यर 29 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी।, क्योंकि तीसरे दिन 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया बैकफुट पर थी। उसने महज 45 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। पवेलियन लौटने वाले शीर्ष के चारों बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।

तीसरे दिन भारत ने 45 पर गंवाए 4 विकेट

चौथे दिन भारत को जीत के लिए 100 रन चाहिए थे और स्कोर 45/4 के आगे बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल और नाइट वाचमैन जयदेव उनादकट उतरे। टीम अपने कल के स्कोर में 11 रन जोड़ पाई थी कि शाकिब अल हसन ने उनादकट को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद ऋषभ पंत एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे।

वह सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल भी 74 के कुल स्कोर पर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने। उन्होंने चार चौके की मदद से 34 रन बनाए। अंत में श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन के बीच एच महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
दोनों बल्लेबाजों ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों के हर संभव कोशिश को नाकाम कर दिया। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को 3 विकेट से जीत दिलाई।

Advertisment

अश्विन बने प्लेयर ऑफ द मैच

इससे पहले बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 227 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 314 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस प्रकार उसे 87 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने लिटन दास और युवा सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत कुल 231 रन बनाए।

लिटन दास ने जहां 73 रनों की पारी खेली, वहीं जाकिर हसन ने 51 रन बनाए। दोनों ने अहम पारियां खेलकर बांग्लादेश को दूसरी पारी में संघर्षपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इस तरह भारत को 145 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम लड़खड़ा गई। हालांकि अंत में टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन और श्रेयर अय्यर की अहम पारियों की बदौलत लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रही।

अश्विन को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा को प्लेयर द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। मैच के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। उन्होंने अश्विन और अय्यर की पारी की सराहना की।

Advertisment

यहां देखें फैन्स का रिएक्शन

General News India Cricket News Test cricket Bangladesh BAN vs IND Bangladesh vs India 2022 Shreyas Iyer Ravichandran Ashwin