/sky247-hindi/media/post_banners/ayGhP9icBtCjhBreOFE6.jpg)
The Hundred ( Image Credit: Twitter)
आठ मेन्स की टीमें और महिला टीमें जुलाई 2021 में शुरू हुई इस 100-बॉल फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट प्रतियोगिता द हंड्रेड में प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस लीग की शुरुआत साल 2021 में हुई थी और फैंस ने देखा कि कैसे सदर्न ब्रेव्स मेन्स और ओवल इनविंसिबल महिलाओं ने इस प्रतिष्ठित कप को उठाया था।
जानें कैसे खेला जाएगा यह लीग और क्या हैं इसके रूल?
- हर स्क्वाड में 15 खिलाड़ी रहेंगे जिसमें से एक टीम में 3 विदेशी खिलाड़ियों से ज्यादा की अनुमति नहीं है।
- हर पारी में नियम के अनुसार 10 गेंद फेंके जाएंगे।
- एक गेंदबाज एक ओवर में 5 या 10 गेंद फेंक सकता है।
- कप्तान को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह 1 या दो गेंदबाजों की पहले ओवर में गेंदबाजी कैसे देगा।
- हर 10 गेंद के बाद गेंदबाजी में बदलाव करने की जरूरत है।
- हर गेंदबाजी 20 बॉल से ज्यादा गेंद नहीं फेंक सकता है।
- गेंदबाजी कर रही टीम किसी भी समय ढाई मिनट का स्ट्रैटजिक टाइमआउट ले सकती है।
- टाइम आउट के समय टीम के कोच उनके साथ विचार करने के लिए मैदान में उनके साथ जुड़ सकते हैं।
- एक फ्रेंचाईजी को सभी 7 टीमों के साथ मुकाबला करना है और इसके साथ ही उन्हें 1 मैच और खेलना पड़ेगा।
- टीम को 4 मैच घरेलू मैदान पर और 4 मैच बाहर खेलने पड़ेंगे।
- लीग स्टेज के खत्म होने के बाद टॉप 3 टीम को फाइनल में जगह मिलेगी। जहां पहली टीम सीधे फाइनल में जगह बनाएगी और 2 बची टीमें एलिमिनेशन मैच में आपस में भीड़ेंगे।
जानें इस लीग में बारे में कुछअहम बातें
द हंड्रेड 2022
टीम: ओवल इनविंसिबल्स (द ओवल), लंदन स्पिरिट (लॉर्ड्स), वेल्श फायर (कार्डिफ), नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (लीड्स), मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (ओल्ड ट्रैफर्ड), सदर्न ब्रेव (साउथेम्प्टन), ट्रेंट रॉकेट्स (नॉटिंघम), बर्मिंघम फीनिक्स (बर्मिंघम)।
कहाँ देख पाएंगे मैच- फैनकोड पर लाइव स्ट्रीम होगा यह मैच
8 पुरुष टीमें और महिला टीमें द हंड्रेड टूर्नामेंट में अपने-अपने ग्रुप्स में आपस में भिड़ेंगे। यह टूर्नामेंट पहली बार जुलाई 2021 में खेला गया था। ये एक 100 गेंदों का अद्भुत फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण पुरुषों में सदर्न ब्रेव ने जीता था और महिलाओं में ओवल इंविंसिबलेस ने।