इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझू में एशियाई खेलों का आयोजन होने वाला है। जिसमें भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों को भेजने पर इंडियन क्रिकेट बोर्ड सहमत हो गया है। हालांकि, आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के कारण इंडियन क्रिकेट बोर्ड पुरुषों की टीम में कुछ बलदाव कर सकता हैं, मगर महिलाओं की सीनियर टीम को ही एशियाई खेलों में भेजने की खबरे सामने आई हैं।
बता दें कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड 30 जून से पहले खिलाड़ियों की सूची भारतीय ओलंपिक संघ को सौंप देगा। एशियाई खेलों में यह खेल टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
एशियाई खेलों में नजर आएगी भारतीय बी टीम
इस साल क्रिकेट के कई मेगा टूर्नामेंट्स खेले जाने वाले हैं। पाकिस्तान की मेजबानी में 31 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप खेला जाएगा, जिसके चार मुकाबले पाकिस्तान में और बाकी बचे मुकाबले श्रीलंका में आयोजित होंगे। इसके बाद भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मुकाबले से होगा। हालांकि, इस बीच 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझू में एशियाई खेलों का आयोजन हो रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड एशियाई खेलों में महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट टीमों को भेजने के लिए राजी हो गया है, लेकिन वर्ल्ड कप और एशिया कप को देखते हुए बोर्ड ने तय किया है कि पुरुषों की सीनियर टीम की जगह एशियाई खेलों में भारतीय बी टीम को चीन भेजेंगे।
दूसरी ओर एशियाई खेलों के लिए भारत महिलाओं की सीनियर टीम उतारेगा। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने छह मैचों के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी और फिर सितंबर में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी।
गौरतलब है कि यह पहली बार होगा कि भारत की क्रिकेट टीमें एशियाई खेलों में भाग लेंगी। महिला क्रिकेट टीम ने जुलाई और अगस्त में बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लिया था, जहां उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद रजत पदक जीता।