in

‘द किंग इज बैक’, विराट कोहली के 72वें इंटरनेशनल शतक के बाद ट्विटर पर फैन्स ने की जमकर तारीफ

बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 72वां शतक पूरा किया।

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज जहूर अहमद चौधरी, चटोग्राम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शिखर धवन के रूप में भारत को शुरुआती झटका लगा, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और इशान किशन ने मैदान में चौकों-छक्कों की बारिश कर दी।

इशान किशन ने वनडे में सबसे दोहरा शतक बनाने का कारनामा किया। इसके अलावा वह दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी भी बने। उन्होंने 131 गेंदों में 210 रनों शानदार पारी खेली। हालांकि, इशान के आउट होने के बाद विराट कोहली ने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर प्रहार जारी रखा।

उन्होंने आक्रामक अंदाज में शानदार शतक जड़ा। इस तरह विराक कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 72वां शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

विराट कोहली 91 गेंदों में 113 रन बनाकर आउट हो गए। विराट के शतक के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैन्स ने उन्हें बधाई दी और जमकर तारीफ की। इसके अलावा फैन्स ने मजेदार मीम्स शेयर किए और तरह-तरह के कमेंट्स भी किए। उनमें से कुछ प्रतिक्रियाएं यहां दी गई हैं।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन के रूप में शुरुआती गंवाने के बाद शानदार वापसी की। इशान किशन और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट लिए 290 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 45 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 365 रन बना लिए हैं। क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल टिके हुए हैं। दोनों भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।

 

इशान किशन Ishan Kishan (Image Credit : Twitter)

‘एक बिहारी सब पर भारी’ इशान किशन के ताबड़तोड़ दोहरे शतक पर फैंस ने दिया रिएक्शन

केएल राहुल केएल राहुल KL Rahul(Photo Source: Twitter)

‘केएल राहुल के लिए कोई गाली बची है क्या?’ फिर फ्लॉप होने पर इसबार फैंस ने ट्रोल करने की पार की सारी हदें