Advertisment

"वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला चुनौती भरा है" कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई टीम से जुड़ी कुछ मुख्य बातें

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की टी-20 में वापसी हो रही है और वह इस टी-20 सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खत्म हो गई है, भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 के क्लीन स्वीप से हराकर सीरीज जीत ली है। भारत अब 5 मैचों की टी-20 सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से खेलेगा। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की टी-20 में वापसी हो रही है और वह इस टी-20 सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे। वनडे सीरीज में आराम दिए जाने के बाद अब ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक वापसी करेंगे। सभी खिलाड़ी टी-20 सीरीज में दमखम दिखाने का प्रयास करेंगे।

Advertisment

कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही कुछ अहम बातें

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम को वर्तमान पर ध्यान देने की जरूरत है न कि अतीत में जो हुआ उस पर।

रोहित ने टी-20 श्रृंखला से पहले आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "हमें वर्तमान पर ध्यान देने की जरूरत है न कि अतीत में क्या हुआ, इस पर। टी-20 क्रिकेट में एक खिलाड़ी भी मैच को आपसे दूर ले जा सकता है। हमारे लिए अतीत में जो हुआ वह मायने नहीं रखता। हमारा ध्यान वर्तमान पर होगा।"

Advertisment

उन्होंने कहा कि, "हमारा ध्यान इस बात पर होगा कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं। बेशक, हम हाल ही में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम इस बात पर ध्यान ज्यादा देंगे कि हम वर्तमान में कैसे बेहतर कर सकते हैं।"

खिलाड़ियों को आराम देना जरूरी 

रोहित ने कहा कि कुछ समय के लिए आराम करना, तरोताजा होना उन्हें अच्छा लगा और वह सीरीज के लिए वापस आने को लेकर उत्साहित हैं। इस सीरीज को लेकर भारतीय कप्तान इस बात से काफी वाकिफ हैं कि टी-20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज की टीम कितनी मजबूत है।

Advertisment

रोहित ने इसपर कहा कि, "वे इस फॉर्मेट को खेलना पसंद करते हैं, यह सीरीज हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है। हम कुछ चीजों पर काम करने की कोशिश करेंगे और इस श्रृंखला से भी कुछ हासिल करने की कोशिश करेंगे, हमारा लक्ष्य हमेशा से आगे बढ़ने का रहा है।"

 

हम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारी में हैं 

अंतरराष्ट्रीय मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम कुछ खिलाड़ियों को आराम देने के साथ-साथ अपनी टीम को व्यवस्थित करने की कोशिश करेगी ताकि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम पूरी तरह से तैयार हो सके।

रोहित शर्मा ने कहा कि, "हम जो भी सीरीज खेलते हैं वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है, निश्चित रूप से वर्ल्ड कप की तैयारी जरूरी है। हमें हर समय कुछ न कुछ देखने को मिलता है।"

उन्होंने कहा, "टीम की संरचना अच्छी है, हमें ऐसे खिलाड़ी मिले हैं जो खेल के सभी पहलुओं को कवर कर सकते हैं। कुछ लोगों को आराम भी दिया गया है। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हर कोई तरोताजा रहे। खिलाड़ियों को स्वतंत्र रूप से खेलने की स्वतंत्रता दी गई है। हम यहां कुछ अलग सीखने और करने के लिए हैं।"

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच आज यानि शुक्रवार 29 जुलाई से खेला जाएगा। भारत ने सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने टीम में वापसी की है।

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम –

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शामरह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल (फिटनेस टेस्ट के आधार पर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव (फिटनेस टेस्ट के आधार पर), भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
India General News T20-2022 Rohit Sharma India vs West Indies 2022 West Indies vs India