Advertisment

किंग कोहली नाम हुआ पुराना अब विराट को इस नाम से बुलाया जाएगा!

किंग कोहली ने सिर्फ एक अर्धशतक नहीं जड़ा, इस बल्लेबाजी मेगास्टार ने एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने अपने आदर्श और क्रिकेट के...

author-image
Manoj Kumar
New Update
किंग कोहली

virat kohli (image source: twitter )

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर 20-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। हालांकि भारत को इस महामुकाबले में जीत दिलाने का काम विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली ने किया। विराट कोहली ने जिस तरह से भारत को जीत दिलाई, उसने स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों के साथ करोड़ों भारतीय को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Advertisment

विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की शानदार और अहम पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने 154.71 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। एक ओर जहां पाकिस्तान जीत के करीब पहुँच रही थी वहीं कोहली ने आकर उनके जबड़े से जीत छीन ली। इस शानदार बल्लेबाजी के लिए विराट को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

कोहली ने बनाया नया रिकार्ड

कोहली ने सिर्फ एक अर्धशतक नहीं जड़ा, इस बल्लेबाजी मेगास्टार ने एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने अपने आदर्श और क्रिकेट के भगवान मानें जानें वाले दिग्गज पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि कोहली अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Advertisment

विराट कोहली ने अपना 24 वां 50+ स्कोर दर्ज किया जो उन्हें सचिन तेंदुलकर से आगे ले गया। सचिन ने अपने करियर में खेले 61 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट मैचों में, 49.43 के औसत से 2719 रन बनाए थे। जिसमें उनके 7 शतक और 16 अर्धशतक शामिल थे, उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 152 का था।

सचिन तेंदुलकर के आंकड़ें

मास्टर ब्लास्टर सचिन साल 1996 और वर्ल्ड कप के 2003 संस्करणों में सर्वाधिक रन स्कोरर थे। साल 2003 के संस्करण में 673 रन बनाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित भी किया गया था। हालांकि, जानकारी के लिए यह बात आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने कभी 20-20 वर्ल्ड कप नहीं खेला है।

Advertisment

जहां तक ​​विराट कोहली का सवाल है, उन्होंने अब तक 61 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट मैचों में 60.63 के औसत से 2486 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम दो शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 107 है। इस स्टार बल्लेबाज को साल 2014 और 2016 के 20-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। रिकार्ड के हिसाब से इन सालों में कोहली अपने पीक पर थे।

किंग कोहली के आंकड़ें

कोहली की मैच विजेता 82 रन की नाबाद पारी ने अब यह सुनिश्चित कर दिया है कि वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी है। 110 मैचों और 102 पारियों में, विराट ने अब 51.97 के औसत से 3,794 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन का है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान लंबे समय के बाद अपने फॉर्म में वापस आ रहे हैं और वह एक बार फिर अपने करियर के पीक पर जाते दिख रहे हैं। 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में उनकी शुरुआत अच्छी रही है और वह अपने इस शुरुआत को आगे बढ़ाना चाहेंगे। जिस रफ्तार से कोहली आगे बढ़ रहे हैं, उसे देखकर यह लगता है कि वह हर फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। अगर ऐसा हुआ तो फैंस उन्हें क्रिकेट के भगवान का खिताब दे देंगे। 

Cricket News Virat Kohli India General News T20 World Cup 2022 Sachin Tendulkar T20 World Cup