लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे सीजन में वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान और यूसुफ पठान के खेलने की घोषणा के बाद, वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक मुथैया मुरलीधरन ने भी सीजन 2 का हिस्सा बनने की पुष्टि की है। उनके अलावा, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, प्रवीण तांबे, बद्रीनाथ और असगर अफगान का नाम आगामी प्लेयर ड्राफ्ट में आएगा।
मुरलीधरन ने इस बारे में कहा, "LLC सीजन 2 में फील्ड पर जाने के लिए मैं उत्सुक हूं। सीजन 1 को हमने काफी पसंद किया था और अब नए फॉर्मेट के साथ यह और अधिक रोमांचक होगा।
मुरली एक लीजेंड हैं
लीजेंड लीग क्रिकेट के सीईओ और संस्थापक रमन रहेजा ने मुरलीधरन को लेकर कहा कि, "मुरली एक लीजेंड हैं इसलिए उन्हें इस लिस्ट में शामिल किया गया है। हमारे लिए यह सौभाग्य की बात होगी की हम सभी महान खिलाड़ियों को फिरसे एक साथ लाए और वह अपने फैंस के सामने दोबारा से खेले।"
उन्होंने आगे कहा कि, "मैंने पहले बताया है कि हमारे पास 4 फ्रेंचाइजी टीमें हैं, जो ओमान में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 के बीच 15 मैच खेलेंगी। हम एक के बाद एक करके 110 टॉप क्लास खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करते रहेंगे। अगस्त 2022 की शुरुआत में लीग के लिए प्लेयर ड्राफ्ट प्रक्रिया शुरू होगी, और इन खिलाड़ियों को इन 4 टीमों में रखा जाएगा।"
बाकी खिलाड़ियों को लेकर उन्होंने कहा कि, "मोंटी पनेसर, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, प्रवीण तांबे, बद्रीनाथ और असगर अफगान जैसे महान खिलाड़ियों के लीग में आने से फैंस काफी उत्सुक रहेंगे।"
अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को वापस एक्शन में देखने के लिए फैंस काफी खुश हैं और आगामी सीजन को लेकर उनकी उम्मीदें काफी अधिक हैं।
कब से शुरू होंगे मैच
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन ओमान में होना है। इस टूर्नामेंट में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। पिछले साल वसीम जाफर, नमन ओझा और मोहम्मद कैफ भी इस लीग में खेले थे और उसी साल इंडिया, एशिया और वर्ल्ड की टीम ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया था। वीरेंद्र सहवाग के अलावा इस टूर्नामेंट में इरफान पठान और युसुफ पठान भी खेलने वाले हैं।