ऑस्ट्रेलिया ने चल रहे 20-20 विश्व कप में 4 नवंबर 2022 को एडिलेड में अफगानिस्तान का आमना सामना किया। सेमीफाइनल के अपने सपने को बचाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह जीत बेहद ही जरूरी थी। इसलिए, घरेलू फैंस आरोन फिंच और उनकी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे।
लेकिन फिंच चोटिल होने के कारण मैच से बाहर हो गए, इसलिए इस मैच के कप्तान मैथ्यू वेड बने। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि, इतने कम अंतर से उस मैच को जीतने से उन्हें नेट रन रेट में मदद नहीं मिली। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर के एक फैसले से फैंस हक्का बक्का रह गए।
क्या है मामला?
घटना की बात करें तो यह ऑस्ट्रेलियाई पारी के चौथे ओवर के दौरान हुआ। अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक गेंदबाजी कर रहे थे। दूसरी ओर डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन, अंपायर ने सबको तब हैरान कर दिया जब 5 गेंद पर ही उन्होंने ओवर समाप्ति की घोषणा की।
इस तस्वीर पर डालिए एक नजर
In the 4th over of Australia's batting Only 5 ball to be bowled.. Poor Umpiring in this tournament... #AUSvAFG pic.twitter.com/zdUnAvOvrF
— GUJARAT TITANS (@Gujrat_titans_) November 4, 2022