अमेरिका में पढ़ाई करते हुए बाबर और रिजवान की तस्वीर हुई वायरल, फैंस बोले- 'कितना भी पढ़ लो बोलना तो Definitely ही है'

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों हाथ में पेपर लिए कुछ पढ़ते नजर आ रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Babar Azam and Mohammad Rizwan

Babar Azam and Mohammad Rizwan

पाकिस्तान क्रिकेट के मौजूदा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अक्सर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते पाकिस्तान में खूब पसंद किए जाते हैं। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान हाल ही में न्यूजीलैड के खिलाफ खेली गई पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 2-2 की बराबरी पर रही थी, लेकिन पांच मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को  4-1 से अपने नाम किया था।

Advertisment

इस बीच पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम की एक तस्वीर मोहम्मद रिजवान के साथ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

एग्जाम की तैयारी के लिए पढ़ते नजर आए बाबर-रिजवान

पाकिस्तानी खिलाड़ी अक्सर अपनी अजीबो-गरीब हरकतों के कारण सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा में रहते हैं। इस बीच बाबर आजम की पाकिस्तान के उपकप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हाथ में पेपर लिए कुछ पढ़ते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अभी अमेरिका में हैं। जहां उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में द बिजनेस ऑफ एंटरटेनमेंट, मीडिया और स्पोर्ट्स के शैक्षिक कार्यक्रम में दाखिला लिया है। इसके लिए दोनों खिलाड़ियों को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल परिसर में होने वाली क्लासेस में हिस्सा लेना है। 

Advertisment

इस बीच दोनों खिलाड़ियों की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें बाबर और रिजवान दोनों परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में  रिजवान फर्श पर पढ़ाई करते दिख रहे हैं, जबकि बाबर एक कुर्सी पर लेटे हुए पढ़ते नजर आ रहे हैं। फैंस ने दोनों खिलाड़ियों की इस तस्वीर पर मजेदार रिएक्शन दिए हैं।  

इस शैक्षिक कार्यक्रम पर बात करते हुए मोहम्मद रिजवान ने कहा कि, इतने बड़े मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। हम हार्वर्ड में बीईएमएस कार्यक्रम के तहत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक संस्थान से सीखने के लिए आए हैं। मुझे यकीन है कि यह एक रोमांचक यात्रा होगी। 

यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment
Cricket News Mohammad Rizwan T20-2023 Test cricket Pakistan Babar Azam